भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट
भोपाल, एमपी। गौतम नगर पुलिस ने 146000 रुपये क़ीमत की 26 पेटी अंग्रेजी एवं 234 लीटर देशी शराब बरामद की गौतम नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर 15 नवम्बर को ग्रीन पार्क मोड गौतम नगर पर वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन को रोक कर चेक किया, जिसमें 26 पेटी विदेशी एवं देसी मदिरा 234 लीटर जिसकी कीमत करीबन 146000 रुपये की अवैध शराब पायी गई एवं एक वाहन बरामद किया गया एवं वाहन चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 580/ 23 धारा 34. 2 आबकारी एक्ट 353, 186 आईपीसी का दर्ज किया गया।
वहीं एम पी नगर पुलिस ने 3 लाख रुपये की 100 पेटी देशी शराब की जब्त । पुलिस ने 900 लीटर अवैध शराब शराब एवं ऑटो समेत समेत 6 लाख रुपये का सामान बरामद किया, 3 आरोपी गिरफ्तार मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर एसआई की टीम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ज्योति टॉकिज़ चौराहे के पास एक संदिग्ध टेम्पो की तलाशी ली जिसमे देसी शराब की कुल 100 पेटिया मिली, चालक व उसके साथी द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर अवैध विक्रय के लिए जा रही 100 पेटी देसी शराब जिसकी कुल मात्रा 900 लीटर पकड़ी गई तथा एमपी नगर थाने में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।