त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज, यूपी। रमजान उल मुबारक महीने में हर वर्ष की तरह रविवार मुस्तफा गार्डन, करेली में रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमे हजारों की संख्या में सभी धर्म के संब्रांत नागरिक शामिल हुए। रोजेदारों के साथ सबने सुख, शांति , अमन चैन, आपसी भाई चारे, त्योहार को कुशल संपन्न कराने और देश की तरक्की के लिए दुआएं की गई।
रोज़ा इफ्तार गेस्ट हाउस एसोसिएशन के संयोजक प्रकाशन मंत्री शाहिद कमाल बबलू ऑनर मुस्तफा गार्डन, अध्यक्ष करेली व्यापार मंडल के द्वारा संपन्न हुआ, जिसमे संगठन के पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, प्रयाग व्यापार मंडल से संबद्ध सभी इकाइयां के पदाधिकारी संभलित हुए।
इस अवसर पर गेस्ट हाउस एसोसिएशन के अध्यक्ष गुफरान अहमद, उपाध्यक्ष विद्या सागर, प्रकाशन मंत्री शाहिद कमल बबलू ,विपिन अग्रवाल आकाश जायसवाल , सय्यद हामिद प्रयाग व्यापार मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष राणा चावला, महा मंत्री सुहैल अहमद, जिला अध्यक्ष अरुण केसरवानी, महामंत्री सूरज सोनकर, प्रदीप सचदेवा ,रोहित अरोरा, प्रीतम सिंह , बब्बू पलको, मोहम्मद अकरम दिलजीत सिंह , मोइन खान, इरशाद उल्लाह, मोहम्मद अकरम आदि उपस्थित रहे।