रेलवे स्टेशनों पर श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का किया गया लाइव प्रसारण।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट


Prayagraj,up: अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रयागराज मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों और यूनिटों में भी दिखाया गया। इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को रेल यात्रियों तक पहुंचाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर भी लाइव प्रसारण किया गया।

इस दौरान प्रयागराज मंडल के प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन, कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन, प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन, इटावा रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर लगी डिजिटल वाल एवं स्टेशनों पट लगी टी वी के माध्यम से लोगों को इस कार्यक्रम को दिखाया गया। सभी रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों ने बड़े ही हर्षौल्लास के साथ इस कार्यक्रम को देखा। इसी क्रम में मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में बने संकल्प सभागार में भी श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव चलाया गया।