Banda,up: कहते है प्यार अंधा होता है और इस अंधेपन में आज की युवा पीढ़ी नाते, रिस्तेदारी, अपना भविष्य सब को भूलकर गलत कदम उठा लेती है और अपने साथ-साथ कई जिंदगियां बर्बाद कर देता है।
दरअसल ऐसा ही एक मामला यूपी के बाँदा से सामने आया है जहाँ प्यार में अंधे एक एलएलबी के छात्र ने अपनी ममेरी छात्रा बहन से शादी करनी चाही पर इंकार सुनकर उसने आपा खोकर बहन पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। परिजनों ने युवती को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। आरोपी युवक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
पूरा मामला बाँदा शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन के डीएम कालोनी का है जहाँ एक एलएलबी प्रथम वर्ष की छात्रा पर उसके मामा के लड़के ज्ञान प्रकाश ने जानलेवा हमला कर दिया। ज्ञान प्रकाश एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र है और युवती जालौन की रहने वाली है और यहां अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रही है। युवक अपनी ममेरी बहन से शादी करने का दबाव बना रहा था, शादी से मना करने पर उसने अपनी ममेरी बहन पर चाकू से हमला कर दिया, आनन-फानन में परिजनों द्वारा युवती को ट्रामा सेंटर पहुँचाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
25 वर्षीय घायल छात्रा संध्या ने बताया कि युवक अचानक मेरे कमरे में आया और मुझपर उससे शादी करने का दबाव बनाने लगा, तब मैने उससे शादी को इंकार करते हुए कहा कि जहां मेरे घरवाले शादी करेंगे मैं वही करूंगी तुमसे नही, इसी बात पर उसने चाकू से मुझपर हमला कर दिया, मैंने अपने आपको बचाने के लिए उससे हाथापाई भी की पर सफल नही हो पाई और उसने चाकू मेरे गले पर मार दिया।
इस घटना पर बाँदा के अपर पुलिस अधीक्षक लछमी निवास मिश्र का कहना है कि युवती का इलाज चल रहा है, शुरुआती जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का माना जा रहा है, युवक ने युवती पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया है, परिजनों द्वारा घायल अवस्था मे युवती को लाया गया था जिसका उपचार किया जा रहा है, युवती के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, आरोपी युवक घर से फरार है, दबिश दी जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।