महोबा,यूपी। महोबा जेल का बंदी आया फेसबुक लाइव, फेसबुक लाइव आकर दुश्मनों को दें रहा धमकी। न्यायालय जाते समय अपराधी ने किया फेसबुक लाइव।
पुलिस अभिरक्षा में फेसबुक लाइव का वीडियो वायरल, बज्र वाहन से न्यायालय जाते समय किया लाइव, जेल के बंदी के पास एंड्रॉइड मोबाइल होना खड़े कर रहा सवाल। पुलिस की मौजूदगी में मोबाइल चला रहा बंदी, पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर खड़े हुए सवाल।
गैर इरादतन हत्या के प्रयास का आरोपी है बंदी, हमीरपुर के पंथरी गांव निवासी है अभियुक्त लोकेंद्र उर्फ कारतूस यादव, ड्यूटी पर बज्र वाहन में तैनात थे एक एसआई, तीन कांस्टेबिल। हमीरपुर जनपद न्यायालय पेशी में जाते समय का है वायरल वीडियो, 21 अक्तूबर का बताया जा रहा वीडियो।