आगरा एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई।

आगरा,यूपी। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, ANTF और पुलिस ने पकड़ा गांजे से भरा ट्रक। 5 करोड़ रुपए के गांजे के साथ 2 तस्करों को भी पकड़ा। उड़ीसा से अलीगढ़ जा रहा था गांजे से भार ट्रक। आगरा, मथुरा, दिल्ली एनसीआर में होती थी सप्लाई। कपड़े की गाठों के बीच छुपा कर एटा ले जा रहे थे तस्कर।

ANTF टीम आगरा जोन के एसीपी इरफान नासिर खान के नेतृत्व में हुई कार्रवाई। पुलिस टीम पकड़े गए गांजा तस्करों से कर रही पूछताछ। एटा के मलावन थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास से पकड़ा गांजा। ANTF एसीपी इरफान नासिर खान के नेतृत्व में इंस्पेक्टर हरवेंद्र मिश्रा समेत पूरी टीम को मिली है सफलता।