मानवेंद्र प्रताप सिंह प्रयागराज प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

शिवेंद्र विक्रम सचिव व अमित श्रीवास्तव उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए

Prayagraj,up: प्रयागराज प्रेस क्लब की शनिवार को कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई। सर्वसम्मत से न्यूज़ नेशन के ब्यूरो चीफ मानवेंद्र प्रताप सिंह को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। सहारा समय के ब्यूरो चीफ शिवेंद्र विक्रम प्रयागराज प्रेस क्लब के सचिव निर्वाचित हुए है। एपीएन न्यूज़ के ब्यूरो चीफ आलोक सिंह को संयोजक बनाया गया है। इंडिया न्यूज़ के ब्यूरोचीफ अमित श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, भारत एक्सप्रेस के ब्यूरोचीफ़ अभिषेक पांडेय को संयुक्त सचिव, आज तक के संवाददाता आनंद राज को प्रचार सचिव, नवभारत टाइम्स के संवाददाता शिवपूजन सिंह को आय व्यय निरीक्षक, पत्रकार वीरेंद्र राज को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

प्रयागराज प्रेस क्लब के चुनाव की पूरी प्रक्रिया क्लब के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार अनुपम मिश्र व संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार सुशील तिवारी की देखरेख में संपन्न हुई। प्रयागराज प्रेस क्लब की कार्यकारिणी में TV9 भारतवर्ष के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश सिंह, दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ अमरीश शुक्ल, सहारा समय के संवाददाता सुनील बच्चन, सहारा समय के संवाददाता सुधीर शुक्ल, पत्रकार दीपक गंभीर, हिंदी खबर के संवाददाता सौरभ मिश्र, डीडी न्यूज के संवाददाता राजकुमार चौधरी, न्यूज नेशन के वीडियो जर्नलिस्ट विजेंद्र कुमार शामिल हैं।

प्रयागराज प्रेस क्लब के अध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि यह क्लब पत्रकारों के कल्याण के लिए पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ काम करेगा। वहीं सचिव शिवेंद्र विक्रम का कहना है की प्रयागराज प्रेस क्लब पत्रकारों के सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहेगा और पत्रकारों के खिलाफ किसी भी तरह का अत्याचार और उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगा।