त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रथम चरण में छूटे पात्र को द्वितीय चरण में लाभ से जोड़ा जाय : केशरी देवी पटेल, सांसद
प्रयागराज,यूपी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत सरकार के कार्यक्रमों को आमजन तक पहुंचाने के लिए आज सूचना, शिक्षा और संचार वैन आज प्रथम सत्र में सैनिक कालोनी प्रीतमनगर और दूसरे सत्र में कटरा मनमोहन चौराहे के पास पहुंची।
कार्यक्रम के दौरान पात्र को योजनाओं के लाभ से जोड़ने के लिए आधार, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, जिला नगरीय विकास अभिकरण, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास, स्वास्थ्य शिविर एवं आयुष्मान कार्ड का स्टाल लगाया गया। प्रीतमनगर में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तथा विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह और कटरा में मुख्य अतिथि के रूप में फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल वे एमएलसी डॉ. के.पी. श्रीवास्तव द्वारा लोगों को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने एलईडी वैन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के योजनाओं पर आधारित संदेश को भी देखा। इस अवसर पर लाभार्थियों ने लाभ प्राप्त होने की कहानी अपनी ही जुबा से बया किया। दोनों कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को कैलेण्डर, बुकलेट, फ्लायर वितरित किया गया।
प्रथम सत्र के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक तथा पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सरकार की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी जहां भी जा रही है, वहां लोगों का विश्वास बढ़ा रही है। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान लगाये गये स्टालों पर जाकर पंजीकरण आदि की जानकारी ली। द्वितीय सत्र की मुख्य अतिथि फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल ने कटरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने विचार रखते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में द्वितीय चरण की विकसित भारत यात्रा इस उद्देश्य से चलायी गयी कि जो पात्र प्रथम चरण में योजनाओं के लाभ से छूट गये हैं उन्हे द्वितीय चरण में जोड़ा जाय। उन्होंने जनसामान्य से अपील की कि स्टालों पर जाकर योजनाओं की जानकारी पाप्त कर लाभ लें। एमएलसी डॉ0 के.पी. श्रीवास्तव जी ने कहा कि यह विकसित भारत संकल्प यात्रा योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ साथ अंतिम पायदान पर खड़े पात्र, हकदार को लाभ से जोडने में कारगर साबित हुई है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी, भारत सरकार राम मूरत ने बताया कि 15 फरवरी को प्रथम सत्र में एफ.सी.आई. नैनी तथा द्वितीय सत्र में खटिकाना बस्ती मुट्ठीगंज में वैन पहुंचेगी।
कार्यक्रम के दौरान पार्षद रीना, पार्षद सोनिका अग्रवाल, चन्द्रशेखर ओझा, जोनल अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी, अवनीश तिवारी, वैभव जायसवाल, धीरेन्द्र ओझा, सचिन जायसवाल, अमन केसरवानी, अभिषेक सिंह, अशोक कौशल, अनीता सिंह, सरोज गुप्ता, विजयलक्ष्मी , मुकेश कुमार, गोपाल बाबू जायसवाल, विक्रमजीत भदौरिया, आंचल ओझा, चन्दन शुक्ला, सरोज गुप्ता, नीरज पाण्डेय, विवेक गौड, संजय तिवारी कविता तोमर, विशाखा मिश्रा, वंदना, राजेश केसरवानी, सुचेत गुप्ता सहित बड़ी संख्या में प्रमुख लोग उपस्थित रहे।