धीरज साहू के घर पकड़ा गया पैसा कांग्रेस पार्टी का भी हो सकता है, कार्यवाई को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना।

ब्यूरो चीफ एस.के. सिंह की रिपोर्ट

Ballia,up: कांग्रेस सांसद के घर ED के छापे में बरामद 300 करोड़ रुपए के भ्रस्टाचार के खिलाफ बीजेपी ने देश के बाकी हिस्सों को तरह बलिया में भी भ्रष्टाचार के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।

वही धरने के नेतृत्व कर रहे पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि पैसा धीरज साहू के घर में पकड़ा गया है यह पैसा हम कह सकते हैं कि धीरज साहू का है। धीरज साहू चुने हुए सांसद नहीं है बल्कि धीरज साहू कांग्रेस पार्टी के द्वारा राज्यसभा द्वारा मनोनीत किए हुए सांसद हैं और इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि ऐसे भ्रष्टाचारी लोगों को जब कांग्रेस पार्टी सोनिया गांधी और राहुल गांधी राज्यसभा में जो भेजा है ऐसे लोगों के घर पैसा पकड़ा जाना यानी कांग्रेस पार्टी का भी पैसा हो सकता है अब तो वही बताएंगे कि यह पैसा राहुल गांधी सोनिया गांधी के घर जाने वाला था कि धीरज साहू के घर रहने वाला था या धीरज साहू के घर के माध्यम से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, सहित हिंदुस्तान के कोने-कोने मे जाना था यह तो कांग्रेस पार्टी या तो जिसके घर पकड़ा गया है वह बतायेंगे। इसलिए ईडी को और तगड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि सांसद बताये कि पैसा काहे लिए रखा गया था।