श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने जा रही है अयोध्या
बाँदा,यूपी। बाँदा में आज मुंबई से लगभग 1425 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय कर 31 दिन में एक मुस्लिम युवती बाँदा पहुँची है। मुँह में जय श्री राम के नारों के साथ, काला नकाब, हिजाब के साथ, हाथ मे भगवा झंडा लिए मुस्लिम युवती शबनम शेख, भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने पैदल अयोध्या जा रही है। बाँदा में लोगों ने इस युवती का जगह-२ स्वागत किया। मुस्लिम युवती अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने जा रही है। रामभक्त युवती को पैदल जाता देख उसकी सुरछा व्यवस्था के लिए पुलिस व्यवस्था लगाई गई।
बतादें की 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न होना है जिसमे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, वीवीआईपी, वीआईपी सहित लाखों श्रद्धालू पहुँच रहे हैं। वहीं एक रामभक्त मुस्लिम युवती शबनम शेख पैदल चलकर अयोध्या का सफर तय कर रही है। मुंबई से बाँदा तक का लगभग 1425 किलोमीटर का सफर 31 दिन में तय कर युवती आज बाँदा पहुँची है। जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी हुई लोग स्वागत के लिए पहुँच गए, जगह-२ पर लोगों ने इसका स्वागत किया। महिला जगह-२ पर श्री राम के नारे लगाती हुई भी दिखाई दी।
रामभक्त मुस्लिम युवती शबनम शेख ने कहा कि मैं मुंबई से पैदल यात्रा करते हुए मुंबई से आ रही हूं पैदल यात्रा करते हुए राम जी के दर्शन के लिए अयोध्या जा रही हूं, आज मुझे इस सफर में अभी तक 31 दिन लग चुके हैं, मुझे राम जी से प्रेरणा मिली है और मुझे अयोध्या जाने का अचानक से विचार नहीं आया, ये राम जन्म भूमि है, राम जी की नगरी है, मैं बचपन से राम जी को मानती हूं और ऐसा शुभ अवसर आया है तो मैं उस अवसर को खोना नहीं चाहती हूँ, मेरे मुस्लिम होने पर भगवान श्रीराम की भक्ति करने में किसी ने नहीं की आपत्ति होनी चाहिए, मैं सनातनी मुस्लिम हूं, अयोध्या धाम जाने में मेरे घरवालो ने मुझे पूरा सहयोग दिया है, बजरंग दल, आरएसएस और हिंदू संगठन और हिंदू भाई बहन सब मेरे साथ हैं l कहा कि बचपन से ही मुझे भगवान श्री राम पर अटूट विश्वास था जिसपर मैं श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पर शामिल होने अयोध्या जा रही हूँ, मेरी इच्छा थी कि मैं श्री राम की प्राण प्रतीछा के पहुँचूं पर अब समय के अभाव में मैं देर से पहुँच पाऊंगी, इसलिये रास्ते मे जो लोग मिलते हैं उन सब से मैं राम-राम और दुआ-सलाम करते हुए अयोध्या जा रही हूँ।