बीएसएनएल की नई शुरुआत बदल दिए लोगो और स्लोगन,लॉन्च की 7 नई सर्विस,मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
बीएसएनएल ने भारत में कनेक्टिविटी,संचार और डिजिटल सुरक्षा में क्रांति लाने के उद्देश्य से सात अग्रणी पहलों की घोषणा की है। ये हैं स्पैम-फ्री नेटवर्क,नेशनल वाई-फाई रोमिंग,आईएफटीवी,एनी टाइम सिम (एटीएस) कियोस्क, डायरेक्ट-टू-डिवाइस सर्विस, पब्लिक प्रोटेक्शन एंड डिजास्टर रिलीफ,और फर्स्ट प्राइवेट 5G इन माइंस। इसके साथ बीएसएनएल का शानदार प्लान मात्र 126 रुपये में 11 महीनें तक कालिंग और डेटा की सुविधा फ्री सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड हमेशा अपने किफायती प्लान के लिए जानी जाती हैं।क्या हैं खास बीएसएनएल ऑफर बीएसएनएल 1,515 रुपए वाला प्लान जिसके अंतर्गत ग्राहकों को प्रतिदिन 2GB डेटा मिलेगा,यानी साल भर में कुल 720GB इंटरनेट डेटा प्राप्त होगा। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 फ्री मैसेज की सुविधा भी शामिल है। जिससे लोगों को बिना रूकावट बात करने में कोई भी समस्या नहीं होगी और यूजर आराम से सोशल मीडिया से लेकर गेमिंग तक बिना रूकावट मोबाइल इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे।