साइबर अपराध का नया तरीका, कहीं आप भी तो इनके निशाने पर नहीं? जानिए कैसे रहें इनसे सुरक्षित

𝔸𝕋रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
साइबर ठग लोगों को शिकार बनाने के लिए नये नये तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इनसे बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। अब आपका व्हाट्सप् भी हैकर से सुरक्षित नहीं है। शादी सीज़न के चलते शादियों में निमंत्रण देने के लिए पारंपरिक इनविटेशन कार्ड के साथ साथ आजकल  डिजिटल इनविटेशन कार्ड पीडीएफ का भी चलन शुरू हो गया है जो सोशल मीडिया मैसेजिंग एप  व्हाट्सप् के जरिये भेजा जाता है। लेकिन क्या आपको पता है ये कितना असुरक्षित हैं? इसका फ़ायदा अब सायबर ठग भी उठाने लगे हैं। यदि आपके पास भी किसी अनजान व्यक्ति के व्हाट्सप् नम्बर द्वारा शादी के कार्ड कोई लिंक या पीडीएफ आता है तो आप तुरंत इसे ओपन या डाउनलोड न करें क्योंकि ये हैकर द्वारा भेजी गई APK फ़ाइल हो सकती है। जैसे ही आप इसे डाउनलोड करेंगे आपके मोबाइल फोन का पूरा डाटा हैक हो जायेगा और फोन में मौजूद आपकी डिटेल हैकर के पास पहुँच जायेगी। उसके बाद ये साइबर ठग आपके मोबाइल से चुराए डाटा का दुरूपयोग करते हैं तथा गंभीर अपराध को अंजाम दे सकते हैं। जिससे आपको बड़े नुकसान और समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए ऐसी किसी भी फ़ाइल या लिंक को डाउनलोड या ओपन करने की कोशिश न करें जो शादी के कार्ड के रूप में किसी अनजान नम्बर से भेजी गई है जो आपके मोबाइल के कांटेक्ट लिस्ट में नहीं है। और आप उस व्यक्ति को नहीं जानते हैं । आप ऐसे धोखाधड़ी से बचके रहें।