शुक्रवार से प्राप्त किये जा सकते हैं भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिये नाम निर्देशन पत्र

भोपाल । रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन – 2024 के तहत भोपाल संसदीय क्षेत्र -19 के लिए निर्वाचन अधिसूचना शुक्रवार, 12 अप्रैल से जारी हो गई है। प्रत्याशियों द्वारा शुक्रवार से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जा सकते हैं। कलेक्टर न्यायालय भोपाल में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जा सकते हैं। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि शुक्रवार, 19 अप्रैल है। इसके अगले दिन शनिवार, 20 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र भर चुके प्रत्याशी सोमवार, 22 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। तीसरे चरण के लिए मंगलवार, 7 मई को मतदान होगा। सभी चरणों के मतदान की मतगणना मंगलवार, 4 जून को होगी।