प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित क्लाइव रोड पर गर्भवती महिला ने दबंगों पर घर तोड़ने तथा अभद्रता करने का गंभीर आरोप लगाया।

विजेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Prayagraj,up: संगम नगरी प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित क्लाइव रोड पर गर्भवती महिला ने दबंगों पर घर तोड़ने तथा अभद्रता करने का गंभीर आरोप लगाया है, महिला के मुताबिक सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में सागर पेशा में इनका परिवार तीन पीढियां से रह रहा है तथा बिजली पानी आदि का कर भी जमा किया जा रहा है तथा इस जमीन का किराया कोर्ट के माध्यम से जमा होता है।

जबकि कुछ दबंग लोग इन लोगों को बेघर कर इस जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं विरोध करने पर दबंग पुलिस का सहारा लेते हैं तथा पुलिस भी इन दबंग के पक्ष में कार्य कर रही है पुलिस द्वारा कार्यवाही करने के बजाय पीड़ित व्यक्तियों को थाने पर बैठा लिया जाता है।

बीते कल भी दबंग करीब 20 लोगों की संख्या में पहुंचे व घर में रह रही महिलाओं से मारपीट तथा अभद्रता की गई महिलाओं ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय पार्षद से की तो मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय पार्षद ने दबंगो पर उचित कार्यवाही करने की मांग करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं।