5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु शहर के रक्तदाताओं ने किया वृक्षारोपण

भोपाल रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
स्वस्थ जीवन के लिए पर्यावरण की अहम भूमिका होती है। इससे ही हमें स्वच्छ हवा, शुद्ध भोजन, शुद्ध जल, उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है। वैसे ही हमारे छोटे-छोटे प्रयास भी पर्यावरण की शुद्धता के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं। इसी श्रृंखला में विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को वृक्षारोपण किया गया। शहर के रक्तदाताओं ने रेडक्रॉस सोसायटी के ब्लड बैंक स्टाफ के साथ रेडक्रॉस परिसर में तुलसी, परिजात एवम अन्य पौधे रोप कर पर्यावरण के प्रति अपना समर्पण अर्पित किया। रक्तदाताओं द्वारा शहर में लगभग 100 से अधिक पौधे वितरण किये एवं पौधारोपण किया और शहर के सभी लोगों को पौधारोपण करने एवम पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का अनुरोध किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में दीपशिखा श्रीमाली, मुस्कान सोशल वेलफेयर सोसायटी से गौरव जैन, , श्याम सेवा मंडल से अनन्या मिश्र, ब्रजेश, फ्लाई फाउंडेशन से दिव्या यादव, सेवा संकल्प युवा संगठन से प्रकाश मालवीय एवम जीवन सार्थक और मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो एसएस लकी सिंह नेगी ने पौधारोपण किया।आइये पर्यावरण दिवस पर हम कुछ संकल्प ले और पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करें ।