संसद पर हमले की बरसी के दिन विजिटर्स गैलरी से कार्यवाही के दौरान सदन में दो लोग कूदे।

दिल्ली। संसद की सुरक्षा में बुधवार को बहुत बड़ी चूक हुई। लोकसभा के 10वे विंटर सेशन की कार्यवाही चल रही थी। कार्यवाही के दौरान लोकसभा में दर्शक गैलरी से दो लोग कूदे। सांसदों ने ही दोनों को पकड़कर सुरक्षा कर्मियों के हवाले किया।

सुरक्षा व्यवस्था में चूक

वही दूसरी तरफ संसद भवन के बाहर भी दो अन्य साथी मौजूद थे और संसद के बाहर हंगामा करने पर उन्हें भी हिरासत में लिए गए। वही पूछताछ के मुताबिक सामने आया की मैसूरु से भाजपा सांसद के जरिए ही इनको संसद में आने के पास मिले थे। संसद भवन में हंगामा करने वालो के उद्देश्य और उनके बैकग्राउंड की पड़ताल में सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं।साथ ही इस मामले में नक्सलियों से संबंध की भी जांच हो रही हैं और एनआईए को इस मामले की जांच सौपी जा सकती हैं। इस घटना के बाद स्पीकर बिरला ने विजिटर्स गैलरी पास पर रोक लगा दी। 13 दिसंबर 2001 को संसद में आतंकी हमला हुआ जिसकी बुधवार को 22वी बरसी थी।

22 साल पहले भी हमला

13 दिसंबर 2001 को संसद में विंटर सेशन चल रहा था।महिला आरक्षण बिल पर हंगामे के बाद 11.02 पर सदन को स्थगित कर दिया गया। एक आतंकी ने गेट नम्बर-1 से सदन में घुसने की कोशिश की थी,लेकिन सिक्युरिटी फोर्सेज ने उसे वही मार गिराया था। इसके बाद उसके शरीर पर लगे बम में भी ब्लास्ट हो गया। बाकी के 4 आतंकियों ने गेट नम्बर-4 से सदन में घुसने की कोशिश की लेकिन इनमें से 3 आतंकियों को वही पर मार दिया गया था।