उपकरण के जरिये वैज्ञानिक सूर्य की किरणों से रामलला के मस्तक पर करेंगे अभिषेक
अयोध्या, यूपी। अयोध्या में इस बार रामनवमी खास होने जा रही है। श्री रामजन्म भूमि मंदिर बनने के बाद इस बार पहली रामनवमी में रामलला का जन्मोत्सव भव्य तरीके से मनाने की तैयारी की जा रही है। रामनवमी के मौके पर श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम के मस्तक पर सूर्य तिलक की तैयारी चल रही है। रुड़की के वैज्ञानिको ने आज इसका ट्रायल भी किए और दिन रात इस काम में लगे हैं।
2 से 2:30 मिनट तक प्रभु श्री राम के मस्तक पर सूर्य करेगा तिलक
आपकों बता दें कि इस बार अयोध्या में रामनवमी बेहद खास होगी क्योंकि श्री रामलला की मूर्ति पर सूर्य तिलक की तैयारी में वैज्ञानिक जुट गए हैं जिसका सफल ट्रायल आज राम मंदिर में किया गया। इस तिलक को लेकर हो रहे परीक्षण और तैयारी को लेकर श्री राम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के सहयोगी गोपाल राव ने बताया कि 17 तारीख को रामनवमी है उसी दिन 12 बजे भगवान का प्राकट्य होना है उसे समय सूर्य की किरण भगवान के मस्तक पर आए इसलिए वैज्ञानिक प्रयास कर रहे हैं आज उसका परीक्षण हो गया है एक दृष्टि इसका ट्रायल हुआ है आज की स्थिति को देखते हुए हमें विश्वास है कि के परीक्षण से हमें विश्वास है कि 17 तारीख को 12 बजे भगवान की मस्तक पर सूर्य तिलक लगेगा, दो से ढाई मिनट तक एक अच्छे रूप से और लगभग 5 मिनट तक एक फेड रूप में सूर्य तिलक रहेगा भक्त पूरे देश से कहीं से भी देख सकते हैं हम लोग इसका वीडियो प्रसारण करेंगे भक्तों से यही निवेदन करेंगे कि अपने स्थान पर रहकर दूरदर्शन के माध्यम दर्शन करें, हर साल रामनवमी के समय हम लोग साज सज्जा करते ही हैं इस बार भगवान नए मंदिर में विराजमान है तो हम उस मंदिर की साज सज्जा , फूलों से साज सज्जा और बिजली की लाइटों से साज सज्जा करेंगे। सुबह और दोपहर के 12:00 दोनों समय पर अभिषेक किए जाएंगे,आरती होगी,भगवान का भोग लगेगा और पूरे दिन का दर्शन चलेगा।