गाड़ियों की खरीद फरोख्त करने, दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी वीजा व टिकट दिलाने, जैसे तीन अलग-अलग मामलों में न्यायालय के आदेश पर एफआईआर दर्ज किए जाने का फरमान हुआ जारी।

वरिष्ठ विद्वान फौजदारी अधिवक्ता एखलाक अहमद तथा कनिष्ठ अधिवक्ता मनोज यादव व अनूप कनौजिया ने की थी मामले की पैरवी।

अयोध्या, यूपी। अगली खबर पर बात करते हैं अयोध्या की आपको बताते चले गाड़ियों की खरीद फरोख्त करने वाले अलग अलग दो गिरोह के विरुद्ध न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय तथा न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय अयोध्या को दिए गए शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र पर 156[3] के आदेश पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए विवेचना कराये जाने का आदेश थाना प्रभारी तारुन तथा थाना अध्यक्ष रोनाही को फरमान जारी किया गया है।

वहीं दूसरी तरफ दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी वीजा व टिकट बनवाकर रुपया ऐठने के नाम पर विपक्षीगण मोहम्मद अल्ताफ, शकीरा, रिजवाना, सफिया तथा इमरान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की विवेचना करने का आदेश न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीया ने थाना अध्यक्ष रौनाही को आदेश दिया है। उक्त मामले की पैरवी विद्वान फौजदारी अधिवक्ता एखलाक अहमद कनिष्ठ अधिवक्ता मनोज यादव तथा अनूप कनौजिया ने की थी।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि वर्ष 2023 में वाहन कार संख्या UP16FTO183 नंबर की एक फोर व्हीलर वाहन 3 लाख 38 हजार रुपए में इमरान खान पुत्र मैहर खान निवासी गाजियाबाद से खरीदी गई थी। जो अब प्रार्थी के द्वारा पैसा मांगे जाने पर विपक्षी जान से मारने की धमकी दे रहा है।

तो वहीं दूसरी तरफ गाड़ियों के खरीद फरोख्त के एक और अन्य मामले में धोखाधड़ी छल कपट पूर्वक गाड़ी को बेचकर पैसा हजम करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। जिसकी क़ीमत 5 लाख रुपए आंकी जा रही है। तो वही दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी वीजा व टिकट देने का एक और अन्य मामला प्रकाश में भी आया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि विपक्षी ने उसे दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की है।

उक्त मामलों की पैरवी कर रहे विद्वान फौजदारी अधिवक्ता एखलाक अहमद ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए बताया की तीन अन्य अलग-अलग मामलों में न्यायालय में दिये गए प्रार्थना पत्र 156[3] के आदेश पर अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किए जाने का फरमान जारी किया गया है।

सायबर  जागरूकता अभियान अंतर्गत नगर सुरक्षा समिती के सदस्यो को जोडकर “नगर सुरक्षा सायबर समिती” का हुआ गठनAT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेशपुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशन मे प्रदेशभर मे सायबर जागरूकता अभियान  ” सेफ क्लिक” दिनाक 01.02.2025 से 11.02.2025 तक संचालित किया जा रहा है ताकि सायबर अपराधो मे कमी लाई जा सके। सायबर जागरूकता अभियान आदेश के पालन मे  पुलिस उपायुक्त जोन-3 भोपाल रियाज इकबाल द्वारा जोन-3 के सभी थाना प्रभारियो के माध्यम से  स्कूल , कालेज, कोचिंग संस्थानो, सार्वजनिक स्थान  पर सायबर संबधी अपराधो के बारे मे जन जागरूकता  बढाने के लिये कार्यक्रम आयोजित करवाये जा रहे है। सायबर जागरूकता अभियान के दौरान दिनाक 10.02.25 को रीजनल कालेज श्यामला हिल्स भोपाल मे नगर सुरक्षा समिती के सदस्यो का एक दिवसीय सायबर सुरक्षा सबंधी सेमीनार का आयोजन किया गया सेमिनार मे पुलिस उपायुक्त एवं  श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त भोपाल के मार्गदर्शन मे प्रशिक्षण सत्र के दौरान उपस्थित प्रतिभागियो को सायबर सबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मे उपस्थित सभी प्रतिभागियो को  सायबर अपराध के  मुख्य कारक “आलस्य”, “लालच”. “भय”  एवं  “अज्ञानता” के बारे मे बताया ।सायबर सेल प्रभारी द्वारा प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिभागियो को वर्तमान मे घटित हो रहे  सायबर अपराध , डिजिटल अरेस्टिग, फोन-पे के माध्यम से फ्राड, ओटीपी के माध्यम से फ्राड, आनलाईन शोपिंग के माध्यम से फ्राड, के बारे मे बताया गया एवं  भारत सरकार  द्वारा सायबर सुरक्षा के लिये बनाये गये  चक्षु पोर्टल , सपोर्ट  पोर्टल  एवं  संचार साथी एप के बारे मे बताया गया  सेमीनार के अंत मे नगरीय पुलिस  जोन-3 भोपाल के सभी थानो मे नई पहल करते हुए  ” नगर सुरक्षा सायबर समिती”  का गठन किया जाकर क्षेत्र मे जन जागरूकता बढाने हेतु  बताया गया है। गठित “नगर सुरक्षा सायबर समिती” पुलिस तथा जनता के मध्य सेतु का काम करते हुए जनता के साथ हो रहे आर्थिक अपराधो को रोकने मे पुलिस के लिये मील का पत्थर साबित  होगी इन समितियो के कार्य का मासिक रूप से  मुल्याकन किया जाकर  मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।