त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
Prayagraj,up: दिलीप कुमार सिंह, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, प्रयागराज के मार्गदर्शन, रजत पुरवार, उप महाप्रबंधक (सा.)/उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज के निर्देशन, संतोष बाजपेयी, सहायक उप महाप्रबंधक, प्रयागराज के नेतृत्व एवं मुख्य कार्य अध्ययन निरीक्षक मनदीप कुमार, पुष्पेंद्र सिंह एवं चन्द्र प्रकाश राय के कुशल प्रबंधन द्वारा 127 वां प्रबंधन विकास कार्यक्रम, गायत्री तपोभूमि, मथुरा में दिनांक 18.12.23 से 22.12.23 के बीच आयोजित किया गया। गायत्री तपोभूमि, मथुरा में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्यालय से 04, प्रयागराज मंडल से 09, झाँसी मंडल एवम कारखाना से 11, आगरा मंडल से 06 तथा कारखाना सिथौली से 01 सहित कुल 31 सुपरवाईजारों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपम सक्सेना, उप मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक (खान पान एवं यात्री सेवा)/उमरे/प्रयागराज, ए.के. मिश्र, पूर्व एडीजी/आरडीएसओ/लखनऊ, नरेन्द्र प्रताप सिंह, मंडल परिचालन प्रबंधक, आगरा मंडल, संतोष बाजपेयी, सहायक उप महाप्रबंधक/उमरे/प्रयागराज, एच एस उपाध्याय, मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी/उमरे/प्रयागराज, डा. जे.पी.रावत, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक/उमरे/प्रयागराज, मुकेश कुमार कुलश्रेष्ठ, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/उमरे/प्रयागराज, डा. जितेंद्र कुमार, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (याता)/उमरे/ प्रयागराज, दिलीप कुमार सिंह, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक/उमरे/प्रयागराज एवं गायत्री तपोभूमि, मथुरा के व्याख्याताओं द्वारा क्रमशः अभिप्रेरण, मानव जीवन का सर्वांगीण विकास, तनाव प्रबंधन, सूचना का अधिकार अधिनियम, सम्बन्ध प्रबंधन, स्वास्थ्य प्रबंधन, रेलवे सेवक आचरण नियम, अनुशासन एवं अपील नियम, सतर्कता, परिवर्तन के महान क्षण तथा कर्मफल का सुनिश्चित सिद्धांत विषयों पर व्याख्यान दिए गए।
उक्त कार्यक्रम में “नैतिकता” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक के साथ पुरस्कार राशि तथा चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना राशि का पुरस्कार प्रदान किया गया।
उक्त कार्यक्रम का समापन दिनांक 22.12.2023 को दिलीप कुमार सिंह, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया।