केंद्रीय चिकित्सालय में “सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग व पैप स्मियर कैंप” तथा “ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग व मैमोग्राफी कैंप” का आयोजन।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

Prayagraj,up: रेलवे के केंद्रीय चिकित्सालय के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मार्च मास में एक दिवसीय स्वास्थ्य कैंपों के आयोजन के अनुक्रम में 9 मार्च को केंद्रीय चिकित्सालय परिसर में “सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग व पैप स्मियर कैंप” तथा “ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग व मैमोग्राफी कैंप” का आयोजन किया गया।

कैंप का शुभारंभ उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ जेपी रावत द्वारा किया गया। उपरोक्त दोनों कैंप प्रमुख चिकित्सा निदेशक ( प्रशासन) डॉक्टर कल्पना मिश्रा के सौजन्य से संपन्न हुए।


“ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग व मैमोग्राफी कैंप” में स्त्री रोग विशेषज्ञ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शालिनी सिंह ने ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण, पहचान तथा पुष्टि हेतु मैमोग्राफी टेस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर के कारण उसका इलाज तथा उससे बचाव के लिए की जाने वाली सावधानियों के बारे में भी चर्चा की । इसके साथ ही उन्होंने भारत में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने की अपील की।


“सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग व पैप स्मीयर कैंप” की मुख्य वक्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ विद्या थीं। उन्होंने महिलाओं में होने वाले गर्भाशय कैंसर की पहचान, इलाज तथा बचाव के बारे में जानकारी दिया। उन्होंने इस बीमारी की जांच “पैप स्मीयर” टेस्ट के बारे में भी बताया। उन्होंने गर्भाशय कैंसर के लिए जिम्मेदार ह्यूमन पैपिलोमा वायरस तथा इसके संक्रमण के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया की बीमारी का संदेह होने पर तुरंत योग्य एवं प्रशिक्षित चिकित्सक की सलाह से उपयुक्त जांच करा कर ट्रीटमेंट लेना चाहिए तथा टीकाकरण द्वारा गर्भाशय के कैंसर से बचा जा सकता है।


इस अवसर पर मोलबायो डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड (पोर्टेबल प्वाइंट ऑफ केयर डायग्नोस्टिक उपकरणों का नेतृत्वकर्ता) के द्वारा ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग एवं सर्वाइकल कैंसर कैम्प में अत्याधुनिक A.‌ I. (ए० आई०) बेस्ड थर्मलिटिक्स मशीन के द्वारा 17 मरीजों की जाँच की गई एवं इसके साथ ही साथ ट्रूनाट आर० टी० – पी० सी०आर के द्वारा सर्वाइकल ‌कैंसर 20 मरीजों की जाँच सफलतापूर्वक किया गया।
केंद्रीय चिकित्सालय के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर एस के हांडू ने लोगों को उपरोक्त कैंसर से सजग रहने , अनुशंसित टीका लगवाने तथा नियमित अंतराल पर टेस्ट करने की सलाह दी।


इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ मंजू लता हंडू ,अपर मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉक्टर एस एस नायक, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रीना अग्रवाल, मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नूपुर, मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनुराग भी कैंप में उपस्थित रहे तथा अपने ज्ञान व अनुभव को लोगों से साझा किया।


कैंप के आयोजन में मुख्य नर्सिंग अधीक्षक सीता रानी गुप्ता, रितु मसीह, वरिष्ठ नर्सिंग अधीक्षक सुमंती , तरुण जैन मुख्य फार्मासिस्ट राजकुमार वरिष्ठ फार्मासिस्ट सत्येंद्र कुमार स्वास्थ्य शिक्षा प्रसारक श्रवण कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।