प्रयागराज मण्डल के अंतर्गत कर्मचारियों हेतु अन्तर विभागीय फुटबॉल मैच काडीएसए ग्राउन्ड में आयोजन।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट


Prayagraj,up: प्रयागराज मण्डल खेलकूद संघ द्वारा अन्तर विभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता दिनांक 23.12.2023 से 29.12.2023 तक डीएसए ग्राउन्ड में आयोजित की जा रही है। उक्त प्रतियोगिता में प्रयागराज मण्डल की 09 टीमें यांत्रिक विभाग, कार्मिक विभाग, वाणिज्य विभाग, परिचालन विभाग, विद्युत/टीआरडी, विद्युत/परिचालन विभाग,मेडिकल विभाग,एस एण्ड टी विभाग,एवं आरपीएफ विभाग प्रतिभाग कर रही हैं।

इसके अंतर्गत आज दिनांक 27.12.2023 को खेला गया प्रथम सेमी फाइनल फ़ुटबाल मैच आर एस ओ विभाग और यांत्रिक विभाग के मध्य खेला गया , इस रोमांचक मैच में आर एस ओ टीम ने 2_1 से शिकस्त दी, दूसरा सेमी फाइनल मैच कार्मिक विभाग और वाणिज्य विभाग के बीच खेला गया। जिसमे वाणिज्य विभाग ने 3 _1 से जीत हासिल की। दिनाक 28.12.2023 को फाइनल मैच 2 बजे से खेला जाएगा।


प्रयागराज मण्डल खेलकूद संघ के निर्णायक टीम से जे. पी. यादव, राघवेंद्र यादव, राकेश वर्मा, सतीश पटेल आदि मौजूद रहे।