ट्रक की चपेट में आने से युवती की दर्दनाक मौत,परिवार में मचा कोहराम

अजीतमल /औरैया ।अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एनएच 19 मटर प्लांट के सामने एक युवती की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रिचा पुत्री राम आसरे उम्र करीब 19 वर्ष निवासी अघोत का पुर्वा मुरादगंज युवती मटर प्लांट में काम करती थी, मटर प्लांट में काम करके अपने घर साइकिल से जा रही थी तभी ट्रक नंबर PB13 Y 9756 अनियंत्रित हो गया और उसकी चपेट में युवती आ गई जिससे घटना स्थल पर उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई। मृतिका दो भाई के बीच अकेली बहिन थी मृतिका के पिता मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करते थे पिता का हाथ बटाने के लिए पुत्री मटर प्लांट में काम करने लगी थी। मटर प्लांट से मजदूरी कर घर वापस लौटते समय उसकी रास्ते में दर्दनाक मृत्यु हो गई। मौके पर चौकी प्रभारी मुरादगंज प्रवीण कुमार मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।