डॉ संगम मिश्र टीम के लोगों ने संघ,भाजपा व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर जसरा बाजार में धूमधाम से अक्षत,राम मंदिर का छायाचित्र एवं आमंत्रण पत्रक लोगों के घर-घर जाकर दिया।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

Prayagraj,up: भगवान श्री राम 22 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर अयोध्या में विराजमान होंगे,इसको लेकर संपूर्ण जन मानस में अलौकिक उत्साह है, आनंद है। उसे तारीख को घर-घर दिया जला करके दीपावली के रूप में मनाने की देश घर में तैयारी है। मंदिरों को सजाया जा रहा है। मंदिरों में भोज भंडारे की तैयारी हो रही है।उस दिन सुंदरकांड का पाठ, हनुमान चालीसा का पाठ एवं यज्ञ आदि धार्मिक आयोजन भी मंदिरों में किए जाएंगे। डॉ संगम मिश्र की टीम भी एस.के. तिवारी डायरेक्टर सेंट्रल एकेडमी एवं शंकरदेव त्रिपाठी प्रान्त संस्कृत प्रमुख वि.हि.प. के नेतृत्व में पूरे जमुना पार क्षेत्र में घर घर जाकर अक्षत वितरण एवं भगवान श्री राम मंदिर का चित्र एवं आमंत्रण पत्र पहुंचा रहे हैं। आज जसरा बाजार में भी डॉ संगम मिश्र टीम के सदस्य बड़ी संख्या में जसरा बाजार में उपस्थित रहे। डॉ संगम मिश्र टीम ने जसरा में गरीब,शोषित, वंचितों को स्वेटर,गर्म कपड़े और कम्बल भी बितरित किये।


रेल फाटक के आगे राम भक्तों के ऊपर शंभू नाथ खरे के द्वारा पुष्प वर्षा की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला यमुनापार आर.एस.एस. के संपर्क प्रमुख, शंकर देव त्रिपाठी प्रान्त संस्कृत प्रमुख विश्व हिंदू परिषद काशी प्रान्त, राजेश त्रिपाठी,शिव मोहन जी खण्ड कार्यवाह, जगत नारायण शुक्ल भाजपा मंडल अध्यक्ष जसरा,एस.के. तिवारी डायरेक्टर सेंट्रल एकेडमी प्रयागराज,राजा बाबू पाठक, भोलानाथ शुक्ल, आलोक पाठक,आशीष सोनकर,राम केसरवानी बच्चा मालवीय,दीपचंद गुप्ता,शिवपूजन केसरवानी, एवं शिवमोहन पाल आदि वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं विचार परिवार के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।