त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज, यूपी। डभौरा रेलवे स्टेशन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक, प्रयागराज दिनेश कुमार के नेतृत्व में ऑन लाइन टिकटिंग को बढ़ावा देने हेतु यू टी एस ऑन मोबाइल के बारे में बताया गया तथा आर वालेट से टिकट प्राप्त को बढ़ावा देने हेतु समझाया गया।
इस दौरान ऐप को डाउन लोड करने , प्रयोग करके की विधि तथा होने वाले फायदे जैसे समय की बचत, कतार में लगे होने पर समान की सुरक्षा, फुटकर पैसे की असुविधा से मुक्ति एवं इस प्रणाली से टिकट प्राप्त करने पर रेलवे द्वारा प्रदान की जाने वाली विशेष सुविधा – किराए पर 3% की छूट के बारे में बताया गया।
स्टेशन पर यात्रियों के बीच इस विषय में जागरूकता फैलाने हेतु कई स्थानों पर स्टीकर एवं पोस्टर लगाए गए। स्टेशन कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि उद्घोषणा प्रणाली द्वारा भी इसके विषय में बीच बीच में यात्रियों को बताते चले।
इस दौरान खण्ड वाणिज्य निरीक्षक प्रयागराज छिवकी ओम प्रकाश वर्मा, मण्डल वाणिज्य निरीक्षक प्रवीण कुमार वर्मा एवम स्टेशन अधीक्षक उपस्थित रहे। इस दौरान लगभग 20 लोगों को ऐप लोड कराया गया।