त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज,यूपी। रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने रोटरी की 119वीं वर्षगाँठ के अवसर पर जीरो रोड स्थित होटल नवीन कॉन्टिनेंटल में कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें सदस्यों ने जमकर हिस्सा लिया। अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल ने बताया कि 23 फरवरी को रोटरी इंटरनेशनल की स्थापना हुई थी जो संस्था आज पूरे विश्व में फैली हुई है और समाज सुधार के कार्यो में लगी हुई है। इस वर्षगाँठ के अवसर पर रोटेरियन शशांक जैन ने एक प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें रोटरी के विषय में प्रश्न किये और क्लब के सदस्यों ने उसका उत्तर दिया।
सचिव मनीष गर्ग ने बताया कि प्रत्येक सदस्य ने रोटरी के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किये किसी ने कहा रोटरी एक परिवार है, किसी ने कहा रोटरी एक समाज सेवी संस्था है तो किसी ने कहा रोटरी एक ऐसा मंच है जहाँ विभिन्न कार्यशैली के लोग मिलते है और मित्रतापूर्ण ढंग से उत्सव मनाते है और जोशपूर्ण ढंग से समाज की विभिन्न प्रकार से सेवा करते है।
चार्टर अध्यक्ष रितेश सिंह ने रोटरी फोर वे टेस्ट के विषय में बताया और बोला कि जो इसका अनुपालन करता है वही पूर्ण रोटेरियन और मानव सेवा करने वाला सच्चा इंसान है। इस रोटरी वर्षगाँठ के अवसर पर केक काटा गया और सदस्यों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस मौके पर अस्सिस्टेंट गवर्नर संजय तलवार, मेजर डोनर प्रमोद बंसल, अजय शर्मा, पूर्व अध्यक्ष नितिन चोपड़ा, डॉक्टर प्रतीक पांडेय, डॉक्टर इमरान अहमद, डॉक्टर नितिन शर्मा, पारुल अग्रवाल, एकता तलवार, ज्योति सिंह, सुनीता पोद्दार, रूमी अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, दीपक गुप्ता, विमल पोद्दार, संजय सिंह, मनोज अग्रवाल, विकल्प अग्रवाल, पंकज गुप्ता, संजीव केसरवानी आदि उपस्थित रहे।