नकली पुलिसकर्मी बन लोगो को गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठगी करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने भोपाल से किया गिरफ्तार।

रोहिणी, दिल्ली। दिल्ली की रोहिणी जिला साइबर थाना पुलिस ने अपने आप को पुलिसकर्मी बताकर भोले भाले लोगो को उनके या उनके परिवार जन को किसी झूठे केस में गिरफ्तारी का भय दिखाकर ठगी करने वाले शातिर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हांसिल की है।


रोहिणी जिले के डीसीपी गुर इक़बाल सिंह से प्रप्त जानकारी के अनुसार रोहिणी जिला साइबर थाना पुलिस को NCRP के जरिये एक शिकायत पररप्त हुई जिमसें पीड़ित ने बताया कि कुछ दी। पहले एक व्यक्ति ने उन्हें कॉल कर बताया कि वो एल पुलिस ऑफिसर है और उसने उनके बेटे और उसके तीन दोस्त किसी गलत काम करते हुए पकड़े गए हैं और उनकी हिरासत में है और शिकायतकर्ता के बेटे को छोड़ने की एवज में। उस व्यक्ति ने उनसे सत्तर हजार रुपये की डिमांड की। और उन्हें विश्वास दिलाने के लिए उउन्ही के बेटे की आवाज में एक अन्य व्यक्ति से उनकी बात करवाई। जिसके बाद घबरा कर पीड़ित ने एक बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवा लिए। लेकिन देर बाद जब पीड़ित को पता चला कि उनके बेटे को पुलिस ने नहीं पकड़ा और उनके साथ किसी ने धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर बैंक अकाउंट के आधर पर जब जजच शुरू की ओर टेक्निकल सर्विलेंस की मदद से आरोपियों की लोकेशन जोकि भोपाल मध्य्प्रदेश थी। और मामले को सुलझाने व अपराधियों को पकड़ने के लिए एसीपी ईश्वर सिंह कके देखरेख में रोहिणी साइबर थाने के SHO इंस्पेक्टर चेतन्य अभिजीत, के नेतृत्व वाली SI अंकित यादव, अंकुर तोमर, हेडकांस्टेबल अजय, आशीष, प्रदीप, अजय व कांस्टेबल जोनी आदि की टीम ने भोपाल में रेड कर कुल पांच आरोपियों विश्वजीत, कुंजीलाल, सुधीर, रवि व माया सिंह को धर दबोचा ओर उनके कब्जे से अपराध में इस्तेमाल 4 मोबाईल फ़ोन, 41 सिम कार्ड, 18 बैंक अकाउंट पासबुक व 10 डेबिट कार्ड भी बरामद किये हैं। और ठगी में इस्तेमाल 18 बैंक अकाउंट को सीज किया है।


बरहाल पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से लगातार पूछताछ कर पता लगा रही है कि उन्होंने अब तक कितने और लोगो को अपने जाल में फंसाया है और इनके गिरोह में ओर कितने लोग शामिल है।