भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट
भोपाल, एमपी। इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक वीडियो वाइरल हो रहा है जिसमें एक युवक अपनी बीवी के साथ मिलकर एक बुजुर्ग महिला के साथ अत्याचार करता हुआ दिखाई दे रहा है और उसकी बीवी बहुत ही निर्लज्जता से किस प्रकार से बुजुर्ग महिला को मार रही है। इसका युवक का नाम दीपक सेन है जो भोपाल के बरखेड़ी क्षेत्र में सलून चलाता है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल होने के बाद लगातार दोनों आरोपियों पर कार्रवाई की मांग हो रही थी। जहांगीराबाद और सायबर क्राइम ब्रांच पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन के बाद थाना प्रभारी जहांगीराबाद द्वारा टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी जल्द ही आरोपी दोनों पति पत्नी को तलाश कर दोनों आरोपियों को भोपाल बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया।
दोनों आरोपी भोपाल छोड़ने की फिराक में थे। भोपाल छोड़ने से पहले ही जहांगीराबाद पुलिस ने सायबर पुलिस की मदद से आरोपियों को दबोचा। दरसल वीडियो में दिखाई दे रही बुजुर्ग महिला आरोपी दीपक सेन की दादी है। आरोपी और उसकी पत्नी पहले भी कई बार अपनी बुजुर्ग दादी मां को प्रताड़ित कर चुके है ।