पुलिस को मिली बडी सफलता तीन चोरों को 6 मोपेड स्कूटी समेत  किया गया गिरफ्तार

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
थाना टी टी नगर पुलिस द्वारा अलग अलग स्थानों से वाहन चुराने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ़्तार करके उनसे कुल 6 मोपेड एक्टीवा जिनकी कीमत लगभग 6.50 लाख रूपये है जप्त किया गया । आरोपीयों के पास से मिली 6 चोरी की  वाहन को पुलिस ने आधिपत्य में लिया । चोर रात को कालोनी में घुसकर, लाॅक तोडकर  गाडीयो की चोरी करते थे उसके बाद चोरी के वाहनो को अलग-अलग स्थानों पर छुपा देते थे। खरीददार मिलने पर गाडियाॅ बेचने की थी प्लानिंग । चोरों की तलाश के दौरान घटना स्थल के आस-पास लगे 250 सी.सी.टी.व्ही. कैमरों का बारीकि से अवलोकन कर एवं संदेह के आधार पर मुखबिर तंत्र सक्रीय किया गया । प्रतिदिन होने वाली रात्रि व प्रभाग गस्त को भी सघन गस्त कर आरोपियों को तलाश कर पकडने हेतु प्रयास किया गया था। इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर गस्त अधिकारी द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को पकडा गया । जिससे पुलिस टीम ने अन्य आरोपियों के संबंध मे सख्ती से पूछताछ की तथा गिरफ्तार किया गया। पुलिस को आरोपियों द्वारा अलग-अलग स्थान पर छुपाये गये 6 वाहनो को जप्त करने तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली । आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायायल के  समक्ष पेश किया गया।