भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट
भोपाल, एमपी। मुखबिर की सूचना पर थाना मंगलवारा के जिलाबदर बदमाश आकाश उर्फ जग्गू वर्मा उम्र 20 साल निवासी सिलावटपुरा भोपाल के मंगलवारा क्षेत्र में होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा एक टीम गठीत कर तस्दीक व आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश मिलते ही कार्यवाही की गई।
आकाश वर्मा उर्फ जग्गू को जिलाबदर आदेश का उल्लंघन करते पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 व 15 के अंतर्गत कार्यवाही की गई तथा गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं केन्द्रीय जेल भोपाल दाखिल किया गया है। आरोपी थाना मंगलवारा भोपाल की गुण्डा सूची में शामिल है, जिसके विरूध्द कई अपराध पंजीबध्द हैं।