क्षतिग्रस्त पुलिया पर पुलिस कर्मियों को पीटा, डीसीएम निकालने से रोकने पर हुआ विवाद, आरोपियों की तलाश

औरैया।अयाना थाना क्षेत्र में प्रतिबंध के बाद भी क्षतिग्रस्त पुलिया से डीसीएम निकालने से मना करने पर कुछ लोगों ने पुलिस कर्मी से मारपीट कर दी। इससे सिपाही घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अयाना थाना में तैनात हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार ने तहरीर दी।बताया कि गुरुवार शाम को वह कांस्टेबल मनोज कुमार के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। जुहीखा भीखेपुर मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुलिया पर प्रतिबंध के बाद भी एक डीसीएम निकल रही थी।  रोकने पर पास में अनाज का फड़ लगाए जैनपुर कोतवाली अजीतमल निवासी फूलसिंह व संतोष जबरन डीसीएम निकलवाने लगे।उच्चाधिकारियों द्वारा लगाई गई रोक की जानकारी दी तो दोनों लोग कुल्हाड़ी व बल्ली लेकर मारपीट करने लगे। इससे वह घायल हो गया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि घायल सिपाही को डॉक्टरी के लिए सीएचसी अयाना भेजा गया है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।