कोरोना काल के बाद बड़ी दूरस्थ शिक्षा की लोकप्रियता: प्रोफेसर सीमा सिंह।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

मुक्त विश्वविद्यालय ने केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर से किया एमओयू

Prayagraj,up: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज ने शुक्रवार को डॉक्टर हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के साथ एमओयू किया। दोनों विश्वविद्यालयों के मध्य शुक्रवार को परस्पर समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में दोनों विश्वविद्यालयों की विशेषज्ञता का लाभ छात्रों को प्राप्त होगा।


इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि आज हुए एम ओ यू से दूरस्थ शिक्षा पद्धति का लाभ मध्यप्रदेश के अंचल को भी मिल सकेगा। कम लागत में शुरू हुई लचीली दूरस्थ शिक्षा पद्धति लोगों को आकर्षित कर रही है। आज दूरस्थ शिक्षा की लोकप्रियता बढ़ गई है। कोरोना काल के बाद ऑनलाइन एजुकेशन आज की आवश्यकता बन गई है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने देश के प्रसिद्ध केंद्रीय विश्वविद्यालय डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर से परस्पर समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करके एक दूसरे के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से शिक्षार्थियों को लाभान्वित करने का फैसला किया।


डॉक्टर हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने इसे उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल के आगाज के साथ अंतर्राज्यीय संबंधों को बढ़ावा देने की दिशा में नया कदम बताया। उन्होंने कहा कि आज हुए एमओयू से दोनों विश्वविद्यालयों के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से छात्र अपने करियर को और सुदृढ़ करेंगे।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के कुलसचिव कर्नल विनय कुमार एवं डॉ हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के कुलसचिव डॉ एस पी उपाध्याय ने परस्पर सहमति पत्र एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर दोनों विश्वविद्यालयों के अधिकारी उपस्थित रहे।

सायबर  जागरूकता अभियान अंतर्गत नगर सुरक्षा समिती के सदस्यो को जोडकर “नगर सुरक्षा सायबर समिती” का हुआ गठनAT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेशपुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशन मे प्रदेशभर मे सायबर जागरूकता अभियान  ” सेफ क्लिक” दिनाक 01.02.2025 से 11.02.2025 तक संचालित किया जा रहा है ताकि सायबर अपराधो मे कमी लाई जा सके। सायबर जागरूकता अभियान आदेश के पालन मे  पुलिस उपायुक्त जोन-3 भोपाल रियाज इकबाल द्वारा जोन-3 के सभी थाना प्रभारियो के माध्यम से  स्कूल , कालेज, कोचिंग संस्थानो, सार्वजनिक स्थान  पर सायबर संबधी अपराधो के बारे मे जन जागरूकता  बढाने के लिये कार्यक्रम आयोजित करवाये जा रहे है। सायबर जागरूकता अभियान के दौरान दिनाक 10.02.25 को रीजनल कालेज श्यामला हिल्स भोपाल मे नगर सुरक्षा समिती के सदस्यो का एक दिवसीय सायबर सुरक्षा सबंधी सेमीनार का आयोजन किया गया सेमिनार मे पुलिस उपायुक्त एवं  श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त भोपाल के मार्गदर्शन मे प्रशिक्षण सत्र के दौरान उपस्थित प्रतिभागियो को सायबर सबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मे उपस्थित सभी प्रतिभागियो को  सायबर अपराध के  मुख्य कारक “आलस्य”, “लालच”. “भय”  एवं  “अज्ञानता” के बारे मे बताया ।सायबर सेल प्रभारी द्वारा प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिभागियो को वर्तमान मे घटित हो रहे  सायबर अपराध , डिजिटल अरेस्टिग, फोन-पे के माध्यम से फ्राड, ओटीपी के माध्यम से फ्राड, आनलाईन शोपिंग के माध्यम से फ्राड, के बारे मे बताया गया एवं  भारत सरकार  द्वारा सायबर सुरक्षा के लिये बनाये गये  चक्षु पोर्टल , सपोर्ट  पोर्टल  एवं  संचार साथी एप के बारे मे बताया गया  सेमीनार के अंत मे नगरीय पुलिस  जोन-3 भोपाल के सभी थानो मे नई पहल करते हुए  ” नगर सुरक्षा सायबर समिती”  का गठन किया जाकर क्षेत्र मे जन जागरूकता बढाने हेतु  बताया गया है। गठित “नगर सुरक्षा सायबर समिती” पुलिस तथा जनता के मध्य सेतु का काम करते हुए जनता के साथ हो रहे आर्थिक अपराधो को रोकने मे पुलिस के लिये मील का पत्थर साबित  होगी इन समितियो के कार्य का मासिक रूप से  मुल्याकन किया जाकर  मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।