बिल्डर को धमकी देकर लिखवाई थी 8 करोड़ की संपत्ति, अब होगी कुर्क, अतीक के परिवार को एक और झटका।

प्रयागराज,UP: माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद और अशरफ की मौत के बाद भी काले कारनामों का कच्चा चिट्ठा थमने का नाम नहीं ले रहा है। माफिया ब्रदर्स डरा धमकाकर लोगों की संपत्तियों पर जबरन कब्जा कर लेते थे। इसी कड़ी में प्रयागराज पुलिस को अतीक अहमद की एक और संपत्ति का पता चला है। करेली इलाके में सोलह मार्केट के पास पांच सौ वर्ग गज का खाली प्लॉट है। पॉश इलाके में पांच सौ वर्ग गज के प्लॉट की कीमत करीब आठ करोड़ रुपये आंकी गई है। प्रमाण मिलने पर पुलिस ने आठ करोड़ की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क करने की रिपोर्ट तैयार कर ली है।

अतीक अहमद की एक और अवैध संपत्ति का खुलासा

माफिया अतीक अहमद के नाम पर दर्ज अवैध संपत्ति को कब्जा में लेने की औपचारिकताएं शुरू हो गई हैं। जमीन की प्लॉटिंग आलम सहकारी समिति ने की थी। आरोप है कि बिल्डर मंसूर आलम को 2006 में माफिया अतीक अहमद ने फोन पर धमकी दी थी। उसने कहा था कि बिना हिस्सा दिए प्लॉटिंग करने की सजा मौत होगी। डर से आलम सहकारी समिति ने 500 वर्ग जमीन अतीक अहमद के नाम 19 अप्रैल 2006 को कर दी। वर्तमान में संपत्ति की कीमत आठ करोड़ बताई जा रही है।

डुगडुगी बजाकर पुलिस कुर्क करने की कर रही तैयारी

वही अतीक अहमद की बेशकीमती संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही गैंगस्टर एक्ट में की जाएगी। डीसीपी सिटी दीपक भूकर की मॉनिटरिंग में पुलिस टीम ने रिपोर्ट तैयार कर ली है और रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर की कोर्ट में दाखिल की जाएगी। कोर्ट का आदेश मिलते ही डुगडुगी बजाकर पुलिस प्रॉपर्टी को कुर्क कर लेगी। मौत के बाद भी माफिया अतीक अहमद की अवैध और बेनामी संपत्तियों पर पुलिस का एक्शन हुआ है। अफसरों का कहना है कि माफिया के अवैध साम्राज्य को पूरी तरह खत्म करने की मुहिम पर काम किया जा रहा है।