श्रद्वालुओं को राहत देने के लिए फिर खुला राहत रूह का स्टाल।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज,यूपी। माघ मेला के परेड ग्राउण्ड में शनिवार को राहत रूह तेल के विक्रय शिविर का शुभारम्भ किया गया। राहत रूह के एरिया सेल्स मैनेजर चंदन सोनी और उनकी पत्नी ने पूजा-अर्चना के बाद स्टॉल की शुरूआत की। इसी के साथ ही बहुत ही कम दाम पर आम जनमानस एवं तीर्थ यात्रियों के लिए राहत रूह तेल का स्टॉल शुरू हो गया।

इस अवसर पर एरिया सेल्स मैनेजर चंदन सोनी ने संवाददाताओं को बताया कि राहत रूह तेल हरिबंश राम राहत रुह का 142 वर्षों का विश्वास बदन दर्द, सदी जुकाम, अधकपारी पर काले घने बाल दाद, खाज, खुजली में लाभकारी हरवंश राम भगवानदास आर्युवेदिक संस्थान गोरखपुर का इतिहास 142 वर्ष पुराना है, जो गोरखपुर से शुरू होकर देश के अग्रणी उत्पादों में से एक है।

विगत् 21 वर्षों से माघ मेला व कुम्भ मेले में राहत रूह का लगता है स्टॉल

विगत् 21 वर्षों से लगातार माघ मेला व कुम्भ मेले में राहत रूह का स्टॉल लगा करता है, और विशेष आकर्षण का केन्द्र भी बना रहता है। हर माघ मेला में हमारी कम्पनी सुनाफा कमाने की दृष्टिकोण से नही आती है। हमारा उद्देश्य जन-जन तक श्रद्धालुओं तक बिना लाभ के अपना उत्पाद पहुँचाना है। जिसमें आत्म सन्तुष्टि का भाव मिलता है। इसके लिए कम्पनी द्वारा कई प्रकार की स्कीमों को माघ मेला में लाया जाता है, जो सेवाभाव के तहत नो प्राफिट- नो लास के अन्तर्गत हुआ
करती है। इस कंपनी के उत्पाद पूरी तरह से जड़ी-बूटियों से निर्मित है। इस अवसर पर स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर्स वेद प्रकाश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहें।