ब्यूरो सुरेश भाटी बुलन्दशहर
जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी 2024 के आयोजन के सम्बंध में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदर्शनी के समिति सदस्यों की बैठक आहूत हुई। बैठक में प्रदर्शनी के शुभारंभ की तिथि के आयोजन के सम्बंध में विचार विमर्श किया गया।
अलीगढ़ में आयोजित नुमाइश के समापन के उपरांत बुलंदशहर में नुमाइश का आयोजन किया जाता है। वर्ष 2024 में नुमाइश का आयोजन दिनांक 25 फरवरी से 23 मार्च तक कराए जाने का निर्णय बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।
बैठक में नुमाइश के आय एवं व्यय के बारे में नगर मजिस्ट्रेट/प्रमुख मंत्री द्वारा विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की गई। इसके साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा नुमाइश परिसर में कराये जाने वाले मरम्मत के कार्य, सफाई, रंगाई पुताई आदि कार्य कराये जाने के सम्बंध में प्रस्ताव रखे गए।
मरम्मत कार्य, कार्यक्रम हेतु बजट आवंटन के लिए समिति का गठन कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नुमाइश के आयोजन के लिए समय से समिति का गठन कर सभी प्रकार के ठेके की प्रक्रिया को पूर्ण कराते हुए तैयारियां समय से कर ली जाए।
प्रदर्शनी में कराये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि कार्यक्रम के लिए समिति का गठन कर भव्य कार्यक्रम कराये जाए।
नुमाइश को भव्य रूप से कराये जाने के लिए सभी व्यवस्था करायी जाए। नुमाइश में लोगो को आकर्षित करने के लिए सजावट, खान-पान आदि की व्यवस्था के लिए दुकानों को स्थापित कराया जाए। फूड कोर्ट भी लगाए जाने के लिए स्थानीय लोगों को वरीयता देने के निर्देश दिए।
नुमाइश में साफ सफाई की व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी ने सफाई व्यवस्था का दायित्व नगर पालिका परिषद बुलंदशहर को सौंपा। सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करने के लिए एसपी सिटी को निर्देश दिए।
बैठक में विचार विमर्श के उपरांत जिला प्रदर्शनी के सदस्यों की संख्या में वृद्धि किये जाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि जनपद की ऐतिहासिक प्रदर्शनी को भव्यता के साथ आयोजित कराते हुए आमजन की भागीदारी करायी जाए।
बैठक में समिति सदस्यों के द्वारा नुमाइश में दूकान आवंटन के उपरांत किसी अन्य व्यक्ति को दुकान संचालन किये जाने का सत्यापन कराये जाने का प्रस्ताव रखे जाने पर सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए गए कि जिस व्यक्ति को दुकान का आवंटन हुआ है वही व्यक्ति स्वयं दुकान लगाए इसका सत्यापन कराया जाए।
बैठक में सीडीओ कुलदीप मीना, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 विवेक कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 प्रशांत कुमार, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनय कुमार सिंह, तहसीलदार सदर मनोज रावत, समिति सदस्य मुकीम आजाद, चन्द्र भूषण मित्तल, मुकुल शर्मा, अनीता भारद्वाज, डॉ0 हितेश कौशिक, अभिषेक अग्रवाल, प्रशांत जौहरी, जिला प्रदर्शनी लिपिक सुशील कुमार उपस्थित रहे।