RO-ARO अभ्यथियों ने किया प्रदर्शन।

मूलचंद्र भारतीय की रिपोर्ट

Prayagraj,up: 11 फरवरी को प्रदेश भर में लोक सेवा आयोग द्वारा RO.ARO परीक्षा आयोजित कराई गई,  लेकिन 11 तारीख को ही इसी पेपर लीक का मामला सामने आया इसके बाद से परीक्षार्थी प्रदर्शन की राह पर हैं और लगातार प्रदर्शन करते आ रहे हैं।

हफ्ते से ज्यादा कर रहे प्रदर्शनकारियों ने 24 फरवरी को छात्रों ने छात्र महापंचायत बुलाया और इस पूरे पेपर प्रक्रिया को रद्द करने के बाद पुनः परीक्षा कराने की मांग की आर पार लड़ाई की रणनीति बनाई। वहीं इसी प्रदर्शन की कड़ी में आज इन छात्रों को लोक सेवा आयोग गेट नंबर 2 पर पहुंचकर परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करना था, लेकिन पुलिस ने लोक सेवा आयोग के आने वाले सभी रास्तों को बैरिकेडिंग कर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया जिसकी वजह से छात्र गेट नंबर 2 तक नहीं पहुंच सके। लेकिन छात्रों ने लोक सेवा आयोग गेट को छोड़कर प्रयागराज सिविल लाइंस धरना चौकी स्थल पर पहुंच गए वहां पर परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन करने लगे।

इसी दौरान कुछ छात्र लोक सेवा आयोग गेट की धरना चौकी से बढ़ने लगे तभी पुलिस ने लोक सेवा आयोग गेट की तरफ जा रहे छात्रों को दौड़कर पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया। जिसमें से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक पुलिस अधिकारी छात्रों दौड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं पुलिस नहीं बहुत से ऐसे छात्रों को हिरासत में लिया जो प्रयागराज सिविल लाइंस धरना चौकी से लोक सेवा आयोग गेट की तरफ जा रहे थे।

आपको बता दे की पिछले एक हफ्ते से अधिक यह प्रदर्शन चल रहा है जिसमें लोक सेवा आयोग ने छात्रों को इस मामले में कहा है कि इस पूरे मामले की जांच एसआईटी कर रही है जांच में जो भी बातें सामने आएगी उसे अनुसार कार्रवाई होगी। लेकिन छात्र अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं और इस पूरी परीक्षा प्रक्रिया को रद्द किए जाने के साथ दोबारा से परीक्षा कराई जाने की मांग कर रहे हैं।

सायबर  जागरूकता अभियान अंतर्गत नगर सुरक्षा समिती के सदस्यो को जोडकर “नगर सुरक्षा सायबर समिती” का हुआ गठनAT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेशपुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशन मे प्रदेशभर मे सायबर जागरूकता अभियान  ” सेफ क्लिक” दिनाक 01.02.2025 से 11.02.2025 तक संचालित किया जा रहा है ताकि सायबर अपराधो मे कमी लाई जा सके। सायबर जागरूकता अभियान आदेश के पालन मे  पुलिस उपायुक्त जोन-3 भोपाल रियाज इकबाल द्वारा जोन-3 के सभी थाना प्रभारियो के माध्यम से  स्कूल , कालेज, कोचिंग संस्थानो, सार्वजनिक स्थान  पर सायबर संबधी अपराधो के बारे मे जन जागरूकता  बढाने के लिये कार्यक्रम आयोजित करवाये जा रहे है। सायबर जागरूकता अभियान के दौरान दिनाक 10.02.25 को रीजनल कालेज श्यामला हिल्स भोपाल मे नगर सुरक्षा समिती के सदस्यो का एक दिवसीय सायबर सुरक्षा सबंधी सेमीनार का आयोजन किया गया सेमिनार मे पुलिस उपायुक्त एवं  श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त भोपाल के मार्गदर्शन मे प्रशिक्षण सत्र के दौरान उपस्थित प्रतिभागियो को सायबर सबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मे उपस्थित सभी प्रतिभागियो को  सायबर अपराध के  मुख्य कारक “आलस्य”, “लालच”. “भय”  एवं  “अज्ञानता” के बारे मे बताया ।सायबर सेल प्रभारी द्वारा प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिभागियो को वर्तमान मे घटित हो रहे  सायबर अपराध , डिजिटल अरेस्टिग, फोन-पे के माध्यम से फ्राड, ओटीपी के माध्यम से फ्राड, आनलाईन शोपिंग के माध्यम से फ्राड, के बारे मे बताया गया एवं  भारत सरकार  द्वारा सायबर सुरक्षा के लिये बनाये गये  चक्षु पोर्टल , सपोर्ट  पोर्टल  एवं  संचार साथी एप के बारे मे बताया गया  सेमीनार के अंत मे नगरीय पुलिस  जोन-3 भोपाल के सभी थानो मे नई पहल करते हुए  ” नगर सुरक्षा सायबर समिती”  का गठन किया जाकर क्षेत्र मे जन जागरूकता बढाने हेतु  बताया गया है। गठित “नगर सुरक्षा सायबर समिती” पुलिस तथा जनता के मध्य सेतु का काम करते हुए जनता के साथ हो रहे आर्थिक अपराधो को रोकने मे पुलिस के लिये मील का पत्थर साबित  होगी इन समितियो के कार्य का मासिक रूप से  मुल्याकन किया जाकर  मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।