थानाध्यक्ष भुवनेश चौबे की अगुवाई में 3 शातिर चोर गिरफ्तार
कौशाम्बी, यूपी। थानाध्यक्ष भुवनेश चौबे की अगुवाई में संदीपन घाट पुलिस ने चोरी के बिजली के तार के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
जपनद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना संदीपनघाट पुलिस उ0नि0 आनन्द स्वरुप मय हमराह पुलिस बल द्वारा रात्रिगस्त ,वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 03 अभियुक्तों रामजी पासी पुत्र स्व0 सीताराम निवासी रामनगर थाना चरवा ,पप्पू गौतम पुत्र शीतला प्रसाद निवासी दक्षिण थोक थाना चरवा,सोभनाथ पटेल पुत्र स्व0 सूरजबली निवासी जीवनगंज थाना संदीपनघाट जनपद कौशाम्बी को पैगम्बरपुर मल्हारा रेलवे क्रासिंग के पास से चोरी के 02 बंडल LT-लाइन वाले बिजिली के तार तथा 01 अदद मोटरसाइकिल पैशन प्रो ( यूपी 73 के 5430 ) बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 280/23 धारा 41/411 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया ।