त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज,यूपी। करैली जी टी बी नगर दुर्गापूजा पार्क में धूमधाम से मनाया गया सरस्वती पूजा है इस दिन विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा की जाती है बसंत पंचमी के माघ महीने के शुक्लपक्ष की पंचमी इस तिथि को मनाया जाता है। पौराणिक मान्यता है कि माँ सरस्वती। इस दिन हाथों में पुस्तक वीणा और माला लिए श्वेत कमल पर विराजमान होकर प्रकट हुई इस दिन से बसंत ऋतु का आगमन होता है जो सभी ऋतुओं का राजा है बसंत पंचमी के 40 दिन बाद ही होली पर मनाया जाता है भोग प्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में प्रदीप दत्ता,ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव, मनोज सिंह, अखिलेश सिंह, राजीव चतुर्वेदी,आलोक, आंसु श्रीवास्तव, साधना, मिताली दत्ता, दीपा घोष, मिथुन चक्रवर्ती, OP श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।