ब्यूरो चीफ एस.के.सिंह की रिपोर्ट
बेरूआरबारी, बलिया। मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के 3 नवंबर को बांसडीह विधानसभा में संभावित कार्यक्रम के क्रम में एसडीएम बांसडीह राजेश कुमार गुप्ता ने यहां गुरुवार को स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संत यतीनाथ मिनी स्टेडियम सुखपुरा में मुख्यमंत्री की जनसभा एवं बगल की जमीन पर हेलीपैड बनाने को लेकर मौजूद लोगों से आवश्यक विचार विमर्श किया।
लोगों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर उन्हें सहयोग करने का भरोसा दिलाया। भाजपा नेता विश्राम सिंह,विजय शंकर सिंह,ग्राम प्रधान अभिमन्यु चौहान,हरेंद्र सिंह,अप्पू सिंह, राजेश सिंह,मुन्ना सिंह, इलाकाई लेखपाल ओम जी गुप्ता आदि मौजूद रहे।पूर्व प्रधानाचार्य विजय शंकर सिंह ने ग्राम पंचायत की जमीन अवैध कब्जादारों से मुक्त कराने की तरफ एसडीएम का ध्यान दिलाया जिसपर एसडीएम ने संबंधित लेखपाल को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।