औरैया।कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में औरैया के मेडिकल कॉलेज व सौ शैय्या हॉस्पिटल चिचोली के डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। जूनियर डॉक्टर के साथ रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर है। कंसलटेंट के हवाले ओपीडी चल रही है। जबकि इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रूप से जारी है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार का कहना है की ओपीडी इमरजेंसी सेवाएं चालू है।सौ शैय्या हॉस्पिटल में हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज डॉक्टर्स ने दिन में बैनर और तख्ती लेकर प्रदर्शन किया। आईआरडीए के आह्वान पर फिर से डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी। रेजिडेंट डॉक्टर और जूनियर डॉक्टर हड़ताल कर गेट पर ही बैठे है। इस दौरान डॉक्टरों ने वी वांट जस्टिस के नारे भी लगाए। डॉ. उत्कर्ष ने बताया कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ जो कुछ हुआ है, वह बहुत दुखद है। हम सभी लोग आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग करते है। आज सुप्रीम कोर्ट का एक निर्णय आना है जिसके बाद तय होगा कि हड़ताल आगे जारी रहेगी या नही। प्रदर्शन में शामिल डॉ. माया ने कहा कि महिला डॉक्टर को ड्यूटी के दौरान बहुत सी समस्याएं आती है। इसलिए महिला डॉक्टर को अतिरिक्त प्रोटेक्शन की जरूरत है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र ने बताया की ओपीडी और इमरजेंसी सेवा सुचारू रूप से चालू है। इस मौके पर डॉ. मनोज मेघवानी, डॉ. संतोष, डॉ. अविनाश, डॉ. गौरव, डॉ. कीर्तिवर्धन, डॉ. शुभांकर, डॉ. दीपा, डॉ. काव्या व डॉ कृष्णकांत आदि मौजूद रहे।
कोलकाता में डॉक्टर की हत्या में औरैया में सीनियर और जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर,कंसलटेंट के हवाले चली ओपीडी
वरिष्ठजनों की उपस्थिति में सामाजिक संगठन द्वारा शिक्षक दिवस पर शहर के युवाओं का सम्मान किया गया
September 6, 2024
No Comments
फफूंद रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर समाजसेवियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
September 5, 2024
No Comments
श्यामला हिल्स स्थित राज्य संग्राहलय में हुई 15 करोड़ की चोरी का पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर किया खुलासा
September 4, 2024
No Comments
पीएम मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी राष्ट्रीय सदस्यता अभियान को संबोधित किया
September 2, 2024
No Comments
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड एचएएल का नासिक संयंत्र तेजस एमके1ए उत्पादन के लिए तैयार
September 2, 2024
No Comments