इस्कॉन मंदिर समिति एवं प्रयाग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में शोभा यात्रा श्री रामोत्सव प्राण प्रतिष्ठा के परिपेक्ष में निकाली गई।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

Prayagraj,up: सिविल लाइंस स्थित स्वामी विवेकानंद चौराहा हीरा हलवाई के पास से एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जो की वहां से आगे बढ़ते हुए सुभाष चौराहा पर पहुंची जहां पर मिलन पैलेस ग्रुप के प्रोपराइटर सरदार हरजिंदर सिंह विक्की एवं सरदार इंदरप्रीत सिंह निक्की ने भव्य स्वागत और स्वल्पाहार फल आदि से किया।


फिर यात्रा हनुमान मंदिर से होते हुए जानसेन गंज बड़े चौराहे पर पहुंची जहां पर इलाहाबाद मशीनरी एसो अध्यक्ष अंबरिश खुराना ने एवं जॉन्स्टनगंज व्योसायिक संगठन के अध्यक्ष अनूप केसरवानी द्वारा स्वल्पाहार फल आदि से स्वागत किया गया, फिर आगे बढ़ रही यात्रा का स्वागत शिवा मार्केट के पास गौरी शंकर, अजय चौरसिया, महेंद्र चौरसिया, टीनू रावत आदि ने किया, उसके बाद घंटाघर चौक होते हुए यात्रा आगे गुड़ मंडी पहुंची जहां पर पंजाबी सभा कीडगंज के पदाधिकारी केवल सिडाना और सभा द्वारा स्वागत फल, मिठाई नमकीन पानी आदि से किया गया, फिर यात्रा अग्रसर होते हुए रामभवन चौराहा पहुंची जहां पर राजकुमार अगरहरि पप्पु द्वारा हलुवा, समोसा, बिस्कुट, नमकीन पानी चाय आदि से एवं गोपाल केसरवानी के द्वारा फल वितरित किया गया। यात्रा आगे बढ़ी तब आगे मुट्ठीगंज गाजीगंज मंडी के सामने राजकुमार केसरवानी गुड़ द्धारा बिस्कुट नमकीन हल्दीराम भुजिया चाय पानी से स्वागत किया गया उसके बाद यात्रा अपने गंतव्य स्थान इस्कॉन मंदिर बलुवाघाट पर समाप्त हुई समस्त स्थानों पर जहां जहां स्वागत किया गया वो प्रयाग व्यापार मंडल से संबद्ध इकाइयों द्वारा संचालित किया गया।


यात्रा में मुख्य रूप से सिविल डिफेन्स के चीफ वार्डन अनिल गुप्ता अन्नू भैया, समाज सेवी विनोद चंद दूबे, प्रयाग व्यापार मंडल के कार्याहक अध्यक्ष राणा चावला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण केसरवानी, महामंत्री सुहैल अहमद, राजीव नैय्यर, सरदार प्रीतम सिंह, गुरु चरण अरोरा, आशोकी अरोरा, अखिलेश सिंह धर्मेंद्र, दिवेदि , धनंजय सिंह , अनुज अग्रवाल , ज्ञानप्रकाश केसरवानी, राजेश केसरवानी, अतुल केसरवानी, सुरेश केसरवानी पार्षद साहिल अरोरा, अन्नू दुबे,, सुरेन्द्र यादव, सूरज सोनकर, अवंतिका टंडन, पल्लवी अरोरा, हिना खान, कृष्ण बहादुर पप्पू, रतन अग्रवाल, प्रमोद अरोरा मोदी, अनिल केसरवानी, पंकज केसरवानी, शुभम् केसरवानी, गुफरान अहमद, शाहिद कमाल बबलू, महमूद खां, अजय प्रताप सिंह, दशरथ गुप्ता माई, राजेश जयसवाल, विकास केसरवानी, शिवशंकेर निसाद, मोहम्मद गुडडू मीडिया प्रभारी प्रयाग व्यापार मंडल मोहम्मद अकरम आदि सम्मिलित रहे।


इस्कॉन ग्रुप द्वारा पूरे रास्ते कीर्तन भजन भक्ति पूर्वक किया गया प्रभु की सवारी निकल गई।