फफूंद रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर समाजसेवियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

दिबियापुर। क्षेत्र निवासियों और  समाजसेवियों ने जिलाधिकारी औरैया डा.इन्द्रमणि त्रिपाठी को फफूंद रेलवे स्टेशन पर करोना काल से पूर्व बंद ट्रेनों के पुनः संचालन के लिए एक ज्ञापन सौंपा जिसमें जिलाधिकारी को अवगत कराया गया की 2 अक्टूबर 2023 से लगातार 2 अक्टूबर को रेल मंत्री और डीआरएम को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को दिया जा रहा है पर इस पर  कोई सुनवाई नहीं हो रही है जन प्रतिनिधियों की तरफ से भी रेलवे के अधिकारियों को पत्राचार किया गया था परंतु उस पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई हाल ही में स्टेशन अधीक्षक को 2 सितंबर को नौवां ज्ञापन दिया गया दिबियापुर क्षेत्र निवासियों और समाजसेवियों ने जिलाधिकारी से रेलवे के सक्षम अधिकारियों से दिबियापुर क्षेत्र वासियों की बात पहुंचाने और रेल गाड़ियों के ठहराव के लिए प्रयास करने का आग्रह किया गया | कानपुर और इटावा के बीच सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टेशन पर ट्रेनों के अभाव से नगर व जनपद में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है ज्ञापन देने वालों में नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर राघव मिश्रा, समाजसेवी धीरज शुक्ला, आकाश मिश्रा,डा.अभिनंदन त्रिपाठी,डा. कप्तान सिंह पाल, अजय गुप्ता (पैराडाइज), सुशील दुबे, प्रशांत गुप्ता,विकास बाबू आदि लोग उपस्थित रहे |