प्रयागराज,यूपी। समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, पद्म विभूषण मुलायम सिंह यादव क़ो उनके जन्मदिन पर सपा जनों ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर याद किया।
सपा के जिला कार्यालय जार्ज टाउन में सुबह 11बजे मुलायम सिंह यादव के चित्र पर फूल माला अर्पित कर सपा नेताओं,पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं ने नमन किया। तदुपरान्त आयोजित गोष्ठी में जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, विधायक विजमा यादव, मुजतबा सिद्दीकी, श्यामलाल पाल, पंधारी यादव,प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह, रविन्द्र यादव एडवोकेट सहित वरिष्ठ नेताओं ने मुलायम सिंह यादव क़ो युग पुरुष बताते हुए डॉ लोहिया के बाद समाजवाद क़ो जमीनी स्तर पर उतारकर आम आदमी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिये आजीवन संघर्ष करनेवाला नेता बताया। प्रदेश में सरकार रहते किसानों,नौजवानों, महिलाओं, अल्पसंख्यक समाज सहित सभी वर्गों के हितों क़ो लेकर उनके ऐतिहासिक फैसलों क़ो मील का पत्थर बताते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में आरक्षण, फीस माफ़ी,कन्या विद्याधन, सरकारी अस्पतालों में सस्ता इलाज, मुफ्त सिंचाई, शिक्षकों, कर्मचारियों के लिए लागू किये गए अनेकों फैसले प्रदेश की जनता की खुशहाली से जुड़े है। देश के रक्षामंत्री रहते हुए शहीदों के पार्थिव शरीर क़ो उनके घर भिजवाने एवं राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराने की सरकारी व्यवस्था लागू कराई। वक्ताओं ने कहा कि देश एवं प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिये उन्होंने सदैव कार्य किया।
कार्यक्रम में सर्व अनिल यादव,विजमा यादव,हाकिम लाल बिन्द,मुजतबा सिद्दीकी, श्यामलाल पाल,पंधारी यादव,सत्य वीर मुन्ना,संदीप यादव,नरेंद्र सिंह,डॉ एस. पी. पटेल,दूधनाथ पटेल, जीत लाल पासी,इंजी जगदीश यादव,राम सुमेर पाल,महबूब उस्मानी,राम अवध पाल, रविन्द्र यादव एडवोकेट,आर. एन. यादव, दान बहादुर मधुर,दीनानाथ यादव, के .के.यादव, अजय यादव, डॉ राजेश यादव,नाटे चौधरी,अजय श्रीवास्तव, शिव प्रसाद विश्वकर्मा, मेजर दिनेश यादव, के. के. यादव, मृत्युंजय पाण्डेय,वकार अहमद,नसीम खां, शांति प्रकाश पटेल, मंजू यादव,कृष्ण राज यादव,सुनील कुशवाहा,डॉ सरताज आलम,शिव ओम पटेल, खिन्नी लाल पासी,जय शंकर भारती, मंगला पाल, महेन्द्र सरोज, गीता पासी, सुमन शर्मा,राजेश गुप्ता,संदीप कटका, हरे कृष्ण ओझा,राजवंत पटेल,त्रिभुवन यादव,मो अजहर, मो गौस, कुशल पटेल,आकाश यादव, विजय प्रधान, राज कुमार पटेल, ओ पी यादव, राम कुमार, जितेंद्र बहादुर सिंह पटेल, जगदीश यादव, संतोष कुमार,आदि मौजूद रहे।