भोपाल रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
वर्तमान समय में मोबाइल के लिये विभिन्न तरीकों के एप्लीकेशन उपलब्ध हैं।जिनमें से कई एप्लीकेशन ऐसे हैं जो कॉल करते समय आवाज को बदलने की सुविधा देते हैं। जिसे वॉइस चेंजर एप्लीकेशन भी कहा जाता है। ऐसे एप्स प्ले स्टोर व अन्य स्टोर पर आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। ऐसी एप्लीकेशन का उपयोग कर किसी अन्य व्यक्ति, महिला, बुजुर्ग, बच्चों तथा कम्प्यूटर (रोबोट) की आवाज में कॉल करके बात की जा सकती है। वर्तमान समय में कुछ प्रकरणों में ऐसा देखने में आया है कि अपराधी वॉइस चेंजिंग एप्लीकेशन का दुरुपयोग करके स्वयं की आवाज को महिला की आवाज में बदलकर छात्राओं एवं महिलाओं को कॉल करके किसी बहाने से अज्ञात स्थान पर बुलाकर बलात्कार तथा लूट जैसे अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। यदि कोई अंजान व्यक्ति आपको कॉल करके महिला, बुजुर्ग, बच्चों आदि किसी आवाज में आपको किसी भी प्रकार का प्रलोभन देकर या डरा धमका कर आपको किसी अज्ञात स्थान पर बुलाने का प्रयास करें तो ऐसी किसी भी कॉल पर आप सतर्क हो जाएं। अपराधी ऐसे वॉइस चेंजिंग एप का इस्तेमाल करके आपको या आपके परिजन को किसी स्थान पर बुलाकर गंभीर अपराध को अंजाम दे सकते हैं जैसे शारीरिक क्षति पहुंचाना, अभद्र कार्य के लिये मजबूर करना, पैसों की डिमांड करना आदि। इससे बचने के लिए कई प्रकार से सावधानियां रखनी चाहिए।जैसे किसी भी अन्जान नम्बर से आये कॉल पर विश्वास न करें, चाहे वह किसी शासकीय संस्था के नाम या शासकीय योजना का फायदा दिलवाने के नाम पर किये गये हों। यदि कोई व्यक्ति आपको या आपके परिवारजनों को अंजान जगह मिलने बुलाता है तो या तो जाने से परहेज करें या अपने साथ किसी समझदार व्यक्ति को लेकर जायें। ऐसे व्यक्ति जिन पर आपको शक होता है कि वह आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं उनके बारे में अपने परिजनों एवं मित्रों को बता कर रखें। वॉइस चेंजर एप्लीकेशन से तैयार की गयी आवाज कई बार बेहद सुरीली व कम्प्यूटराइज्ड होती है अतः ऐसे किसी कॉल के आने पर ध्यान देवें की कहीं वह आवाज बनावटी तो नहीं है। यदि कोई आपका परिचित बनकर कॉल करता है तो उस कॉल को काट कर जिस परिचित के नाम से कॉल की गई है उसको उनके निजि नम्बर पर कॉल करके सुनिश्चित कर लें कि क्या उसी व्यक्ति के द्वारा आपको कॉल किया गया था। यदि आपके साथ भी कोई सायबर अपराध या इस तरह का अपराध घटित होता है या आपको किसी तरह की सायबर अपराध की जानकारी मिलती है तो उसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने में या साइबर क्राइम की वेबसाइट www.cybercrime.gov.in या साइबर क्राइम हेल्प लाइन टोल फ्री नम्बर 1930 पर करें।
वॉइस चेंजर एप्लीकेशन द्वारा हो रही धोखाधड़ी से रहें सावधान ! राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय ने जारी की एडवाइजरी
मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने भोपाल का प्रथम बर्थ वेटिंग रूम का शुभारंभ 8 बिस्तरीय बर्थ वेटिंग रूम बनाया गया
October 3, 2024
No Comments
जिला न्यायालय परिसर में स्वच्छता शिविर के साथ नुक्कड़ नाटक एवं स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया
October 2, 2024
No Comments
चौराहे पर एकत्रित होकर किया लोगो को डेंगू के प्रति जागरूक वाहक जनित रोगों के नियंत्रण हेतु कॉल सेंटर स्थापित
October 2, 2024
No Comments
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, गाय को दिया गया राज्यमाता का दर्जा
September 30, 2024
No Comments