स्टेट टास्क फोर्स कमेटी की बैठक सम्पन्न अंतर्विभागीय समन्वय एवं जागरूकता से फ़ाईलेरिया को जड़ से खत्म करने के निर्देश।

भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट


भोपाल, एमपी। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मंत्रालय वल्लभ भवन में राष्ट्रीय फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति और कार्ययोजना की समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने स्टेट टास्क फ़ोर्स की बैठक में निर्देश दिए कि सभी विभाग अंतर्विभागीय समन्वय और जागरूकता से फायलेरिया को जड़ से ख़त्म करने के लिये अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

उन्होंने निर्देश दिए कि विभिन्न विभाग मैदानी अमलों से 10 फ़रवरी से प्रारंभ हो रहे मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान में आम जन की सहभागिता सुनिश्चित करें। बैठक में स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जनजातीय कार्य, जनसंपर्क, वन, नगरीय निकाय और आवास, महिला और बाल विकास, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, आयुष, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित थे।