बदायूं,यूपी। राज्य कर अधिकारी ने बताया कि एप्लिकेशन पर सत्यापन करने पर चेक किया तो गाड़ी पर नमकीन का बिल बना हुआ था। नमकीन की उन्नाव से राजनगर पहुंचने की तारीख 18 जनवरी थी 19 जनवरी होने राज्य कर अधिकारी को शक हुआ।
मौके पर चेक करने पर कटेंनर में जीएसटी चोरी कर तीन ट्रैक्टर ले जाये जा रहे थे। राज्य कर अधिकारी ने कटेंनर पकड़कर तीनो ट्रेक्टर सहित पुलिस को सौंपा। मामला बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र का है।