शिप्रा एक्सप्रेस के डभौरा रेलवे स्टेशन पर ठहराव का हुआ शुभारंभ।

त्रिभुवा नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज, यूपी। जनार्दन मिश्रा, सांसद, लोकसभा – रीवा ने ट्रेन संख्या 22912/229111 हावड़ा-इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस का डभौरा रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। इस ट्रेन के ठहराव के लिए क्षेत्र की जनता सांसद जनार्दन मिश्रा, लोकसभा सांसद – रीवा के माध्यम से लंबे समय से मांग कर रही थी। इस कार्यक्रम में माया देवी गुप्ता नगर परिषद अध्यक्ष, डभौरा भी उपस्थित थीं ।

सांसद जनार्दन मिश्रा ने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा रेल प्रशासन द्वारा जनता की मांगों पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है ताकि लोगों का आवागमन सारल और सुगम हो सके और जनता से अपील और अपेक्षा की जाती है कि टिकिट लेकर ही यात्रा करें। रेल को स्वच्छ और सुन्दर बनाये रखन हम सभी की जिम्मेदारी है।

दिनांक 03.03.2024 से गाड़ी संख्या 22912/22911 हावड़ा-इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस का डभौरा स्टेशन पर ठहराव का विवरण निम्नवत है :-

गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस, हावड़ा से 15:45 बजे प्रस्थान करेगी डभौरा रेलवे स्टेशन पर अगले दिन गाड़ी के आगमन प्रस्थान का समय 09:05/09:07 बजे है और यह गाड़ी प्रस्थान के दूसरे दिन इंदौर रेलवे स्टेशन 00:25 बजे पहुंचेगी ।

इसी क्रम में गाड़ी संख्या 22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस, इंदौर से 23:30 बजे प्रस्थान करेगी, डभौरा स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 15:15/15:17 बजे और यह गाड़ी प्रस्थान के दूसरे दिन हावड़ा स्टेशन पर 06:55 बजे पहुंचेगी।

इस कार्यक्रम में सहायक वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार, खंड वाणिज्य निरीक्षक ओमप्रकाश, खंड यातायात निरीक्षक शशिकांत मिश्रा एवं क्षेत्र की जनता बड़ी संख्या में उपस्थित थी।

सायबर  जागरूकता अभियान अंतर्गत नगर सुरक्षा समिती के सदस्यो को जोडकर “नगर सुरक्षा सायबर समिती” का हुआ गठनAT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेशपुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशन मे प्रदेशभर मे सायबर जागरूकता अभियान  ” सेफ क्लिक” दिनाक 01.02.2025 से 11.02.2025 तक संचालित किया जा रहा है ताकि सायबर अपराधो मे कमी लाई जा सके। सायबर जागरूकता अभियान आदेश के पालन मे  पुलिस उपायुक्त जोन-3 भोपाल रियाज इकबाल द्वारा जोन-3 के सभी थाना प्रभारियो के माध्यम से  स्कूल , कालेज, कोचिंग संस्थानो, सार्वजनिक स्थान  पर सायबर संबधी अपराधो के बारे मे जन जागरूकता  बढाने के लिये कार्यक्रम आयोजित करवाये जा रहे है। सायबर जागरूकता अभियान के दौरान दिनाक 10.02.25 को रीजनल कालेज श्यामला हिल्स भोपाल मे नगर सुरक्षा समिती के सदस्यो का एक दिवसीय सायबर सुरक्षा सबंधी सेमीनार का आयोजन किया गया सेमिनार मे पुलिस उपायुक्त एवं  श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त भोपाल के मार्गदर्शन मे प्रशिक्षण सत्र के दौरान उपस्थित प्रतिभागियो को सायबर सबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मे उपस्थित सभी प्रतिभागियो को  सायबर अपराध के  मुख्य कारक “आलस्य”, “लालच”. “भय”  एवं  “अज्ञानता” के बारे मे बताया ।सायबर सेल प्रभारी द्वारा प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिभागियो को वर्तमान मे घटित हो रहे  सायबर अपराध , डिजिटल अरेस्टिग, फोन-पे के माध्यम से फ्राड, ओटीपी के माध्यम से फ्राड, आनलाईन शोपिंग के माध्यम से फ्राड, के बारे मे बताया गया एवं  भारत सरकार  द्वारा सायबर सुरक्षा के लिये बनाये गये  चक्षु पोर्टल , सपोर्ट  पोर्टल  एवं  संचार साथी एप के बारे मे बताया गया  सेमीनार के अंत मे नगरीय पुलिस  जोन-3 भोपाल के सभी थानो मे नई पहल करते हुए  ” नगर सुरक्षा सायबर समिती”  का गठन किया जाकर क्षेत्र मे जन जागरूकता बढाने हेतु  बताया गया है। गठित “नगर सुरक्षा सायबर समिती” पुलिस तथा जनता के मध्य सेतु का काम करते हुए जनता के साथ हो रहे आर्थिक अपराधो को रोकने मे पुलिस के लिये मील का पत्थर साबित  होगी इन समितियो के कार्य का मासिक रूप से  मुल्याकन किया जाकर  मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।