जिला न्यायालय परिसर में स्वच्छता शिविर के साथ नुक्कड़ नाटक एवं स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया

AT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024,न्यायाधिपति, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश भोपाल के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में मंगलवार को जिला न्यायालय परिसर भोपाल में स्वच्छता शिविर का आयोजन नगर निगम भोपाल के समन्वय से किया गया। इस मोके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश, भोपाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष अभिभाषक संघ सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सामाजिक संस्था यंगशाला भोपाल की टीम द्वारा स्वच्छता विषयक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारियों सहित उपस्थितों द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम के दौरान जिला न्यायालय परिसर में स्वच्छता का संदेश के उददेश्य से सांकेतिक रैली निकाली गई। 29 सितंबर 2024 को जजेस कॉलोनी भोपाल में भी नगर निगम के समन्वय से स्वच्छता शिविर का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने व्यक्त किया कि स्वच्छता को हमें अपनी आदत बनाना होगा, स्वच्छता हमें अपने स्वभाव में लानी होगी तभी स्वच्छ घर, स्वच्छ कार्यालय, स्वच्छ भारत का स्वपन साकार होगा। यदि हमारे आस-पास स्वच्छता है और प्रकृति संरक्षित है तो हम स्वस्थ अपने आप रहेंगे।