जानलेवा हमला करने वाले आरोपियो को चंद घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई

भोपाल रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
घटना दिनांक 20 मई की रात्री करीब 3 बजे सूचना प्राप्त हुई कि हमीदिया रोड स्थित अल्पना टाकीज के सामने होटल के पास कार सवार कुछ हमलावरों द्वारा एक व्यक्ति पर गोली चलाकर हत्या करने का प्रयास किया गया गया है । सूचना पर तत्काल घटना की जानकारी वरिष्ट अधिकारियो को देकर थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस स्टाफ लेकर मौके पर पहूँचे तथा घटना स्थल का निरीक्षण कर पीडित व साक्षियो से चर्चा के बाद फरियादी शाहनबाज की रिपोर्ट पर 5-6 आरोपियो के विरूध्द अप क्र 77/24 धारा 147,148,149,307 भादवि का प्रकरण पंजीबध्द किया गया। निर्देशानुसार टीम गठित कर आरोपियो की तलाश व गिरफ्तारी के लिए घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फूटेज व पूछताछ के आधार पर चंद घंटे के अंदर प्राण घातक हमला करने वाले मुख्य आरोपी सहित तीन अन्य आरोपियो को अभिरक्षा में लेकर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई है । आरोपियो से घटना में प्रयुक्त हथियार के संबंध में पूछताछ कर बरामदगी की कार्यवाही की जा रही है । आरोपियों पर पूर्व से मारपीट के अपराध पंजीबध्द है। तथा शहर के विभिन्न थानो में अपराध होने की जानकारी प्राप्त हुई है ।जिनके आपराधिक रिकार्ड की जानकारी प्राप्त की जा रही है ।