भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट
भोपाल, एमपी। फेसबुक पर आई तकनीकी समस्या के कारण अचानक भारत समेत पूरी दुनिया के लोगों की आईडी बंद हो गई फेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउंट अपने आप लॉग आउट हो रहे थे। सोशल मीडिया मेटा प्लेटफॉर्म के फेसबुक और इंस्टाग्राम पांच मार्च मंगलवार को अचानक बंद हो गए। यूजर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स अचानक ही लॉगआउट होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एप डाउन लोड करने में भी मुश्किल आ रही थी। एप ओपन करते ही सेशन एक्पायर लिखा हुआ दिखाई दे रहा था। इसके अलावा, इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं के अनुसार उन्हें भी बड़े पैमाने पर तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था । जिससे लाखों उपयोगकर्ताओं को सोशल मीडिया सेवाओं तक पहुंचने में त्रुटियां हो रही थी।
उपयोगकर्ताओं ने फेसबुक से लॉग आउट होने सहित समस्याओ को रिपोर्ट किया और जब उन्होंने वापस लॉग इन करने का प्रयास किया तो उन्हें एक त्रुटि संदेश मिला जैसे कुछ गलत हो गया। कृपया पुन: प्रयास करें। मॉनिटरिंग सेवा डाउन डिटेक्टर के अनुसार, त्रुटि रिपोर्टें मंगलवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे के ठीक बाद बढ़ीं। सुबह ग्यारह बजे तक, डाउनडिटेक्टर को पांच लाख से अधिक त्रुटि रिपोर्ट प्राप्त हुई थीं। कंपनी मेटा के प्रतिनिधियों ने रिपोर्ट के अनुरोधों का तुरंत कोई जवाब नहीं दिया। बहरहाल अब मेटा के सभी एप सुचारू ढंग से काम कर रहे हैं।