एनसीआर प्रयागराज मंडल की हॉकी टीम की कमान सुरेश शर्मा को।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट


प्रयागराज,यूपी। ग्वालियर मे दो दिवसीय अंतर मंडलीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 5/03/24 से 6/03/24 तक ग्वालियर के रेलवे स्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान पर आयोजित किया जा रहा है जिसमे एनसीआर के अंतर्गत आगरा मंडल, रेल कारखाना झांसी, झांसी मंडल, प्रयागराज मंडल की हॉकी टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।


प्रयागराज मंडल की हॉकी टीम की कमान सुरेश शर्मा को सौंपी गई है जब की प्रयागराज मंडल की टीम के कोच की भूमिका एनसीआर के वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी पंकज गोस्वामी निभायेंगे। कोच पंकज गौसोवामी की देख रेख में प्रयागराज मंडल हॉकी टीम लगातार अभ्यास कर रही है। प्रयागराज मंडल की टीम दिनाक ,03/03/24 को ट्रेन बुंदेल्खण्ड एक्सपेस् प्रयागराज से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेगी।


प्रयागराज मंडल के हॉकी खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं


1-दिलनवाज अहमद,2-जावेद अहमद, 3-रजनीश त्रिपाठी,4-राजेश कुमार,5-आज़म अली,6-अभय कुमार,7-रजनीश चतुर्वेदी,8 हितेंद्र सिंह,9-आनंद कुमार,10-सुभाष राम(सहायक कोच),11-पंकज गोस्वामी(मुख्य कोच),12-सुरेश शर्मा(कप्तान), 13-फिरोज़ आलम,14-इमरान अंसारी,15-सैफुल्लाह,16-शरद, 17-मुकेश कुमार,18-संदीप पाल, 19-मो. शोएब खान, 20-रणविजय सिंह,21-सीमांतो बैनर्जी (टीम मैनेजर)। प्रयागराज मंडल की टीम को मंडल के वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ साथ रेलवे के स्पोर्ट्स सेक्रेटरी राकेश मिश्रा और धर्मेंद्र निषाद ने अग्रिम शुभकामनाएं दी।